कानपुर नगर19मई24*ऑपरेशन त्रिनेत्र ने दिखाया कमाल,
थाना रावतपुर कानपुर नगर पुलिस ने म० अ० सं० 190/24 धारा 341/354/323 IPC में वांछित चल रहे अभियुक्त को नाजायज तमन्चे 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतस के साथ दिनांक 19.05.2024 को किया गिरफ्तार
थाना रावतपुर क्षेत्रान्र्तगत दिनांक 14.05.2024 रात्रि के समय, एक युवती बाजार से वापस अपने घर को लौट रही थी कि नमक फैक्ट्री चौराहे के पास, एक सुनसान पतली गली मे, एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुपचाप पीछे से आकर, उन्हे पकडकर दुर्व्यवहार करते हुये नीचे गिरा दिया। युवती के शोर मचाने पर, वह अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग गया। थाने पर इस सूचना के प्राप्त होने पर, तत्काल मु0अ0स0-190/24 धारा 341/354/323 भादवि पंजीकृत किया गया और घटना के सफल अनावरण हेतु 05 पुलिस टीमें गठित कर सभी सार्थक प्रयास प्रारम्भ किये गये।
इन प्रयासो के क्रम में घटना स्थल के 02 किलोमीटर की परिधि में, ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्र्तगत लगाये गये लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे कुछ जानकारियाँ प्राप्त हुई जो उस अज्ञात अभियुक्त की शारीरिक कद काठी एंव चाल ढाल के वारे में पहचान करने में काफी लाभप्रद साबित हुई।
विवेचना के क्रम में 15 संदिग्ध व्यक्तियों से पुलिस द्वारा पूँछताछ की गयी जिनका हुलिया अज्ञात अभियुक्त से मिलता था। मुखबिर खास एंव सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारियों के समावेश से पुलिस द्वारा अभियुक्त आकिव पुत्र शकील निवासी मूल पता ग्राम सरसौल थाना महाराजपुर कानपुर नगर एवं हाल पता चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीव 28 वर्ष को पूँछताछ हेतु हिरासत में लिया गया।
आकिब द्वारा प्रारम्भिक पूँछताछ में जो बाते बतायी उन्हे उसके कार्य स्थल एंव करीबी लोगों से तस्दीक किये जाने पर विरोधाभास पाये गये, जिस पर आकिब को फिर से कडाई से पूँछताछ करने पर उसने अपना जुर्म इकबाल कर लिया और उसने बताया कि वह उस दिन शराब के नशे में था और नमक फैक्ट्री चौराहे के पास घूम रहा था, एक अकेली युवती को जाते देख वह उसके पीछे चलने लगा और सूनसान जगह पर मौका पाकर युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पीडित युवती को उक्त व्यक्ति का फोटो व वीडियो दिखाया गया जिसको उसके द्वारा तस्दीक भी किया गया। युवती के द्वारा बताया गया कि जब उस व्यक्ति के द्वारा उन्हें पकडा गया था तो उन्होनें अपने बचाव में युवक के हाथ पर काटा था। अभियुक्त के मेडिकल परीक्षण के दौरान उसके बायें हाथ की हथेली पर एक हल्की चोट पायी गयी जिसकी पुष्टि चिकित्सक द्वारा की गयी है।
पूँछताछ के क्रम में अभियुक्त आकिव की निशादेही पर उसका एक बैग बरामद किया गया था जिसमे कुछ अश्लील चित्र व एक तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस बरामद हुया। इस बरामदगी के क्रम में विवेचना में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त आकिव को गिरफ्तार करके मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
(1) आकिव पुत्र शकील निवासी मूल पता ग्राम सरसौल थाना महाराजपुर कानपुर नगर बताया एवं हाल पता
चिश्तीनगर थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीव 28 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 330/17 धारा 379 भादवि थाना महाराजपुर कानपुर नगर
2. मु0अ0सं0 348/17 धारा 286/304/308 भादवि व 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० थाना महाराजपुर कानपुर नगर 3. मु0अ0सं0 398/19 धारा 174 ए भादवि थाना महाराजपुर कानपुर नगर
4. मु0अ0सं0 397/19 धारा 174 ए भादवि थाना महाराजपुर कानपुर नगर
5. मु0अ0सं0 0190/24 घारा 341/354/323 भादवि थाना रावतपुर कानपुर नगर
यूटर कक्ष
माल बरामदगी
1. 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 01 अदद बैग एवं अश्लील चित्र
गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली टीम
1. उ0नि0 जयदीप सिंह
2. उ0नि0 सुरजीत सिंह
3. उ0नि0 राकेश कुमार नादर
4. 30नि0 अंकुर चौधरी
5. उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह
6. उ0नि0 सुधाकर पाण्डेय
7. उ0नि0 मयंक सिरोही
8. उ0नि0 अमित राघव

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):