कानपुर नगर19जुलाई24*दोनो बच्चों के शव देख उमड़ी हजारों लोगों की भीड़,भीगी आंखों से दी गई अंतिम विदाई।*
17 जुलाई 2024शाम 6:00 बजे से दो नाबालिक बच्चे घर से साइकिल लेकर घूमने निकले थे, देर रात घर बच्चे वापस न आने पर परिजनों ने बच्चों की गुमशुदी थाना बिल्हौर में दर्ज कराई थी,मृतक नाम यीशु उर्फ निखिल पाल पुत्र सुरेश पाल उम्र लगभग 8 वर्ष व अनुराग पुत्र अनुज पाल उम्र 9 वर्ष मृतक अवस्था में पानी डूबे मिले तभी पुलिस ने दोनों शव को पानी से निकलवाकर फॉरेंसिक टीम की उपस्थित में शील कल पोस्टमोडर्म के लिए देर रात शवो को भेज दिया गया। 19जुलाई2024को अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या गमसीन भीगी आंखों से सभी लोगो अंतिम यात्रा में सामिल होकर सैरैया गंगा घाट पर भू समाधी की गई,वही मौके पर शिवराजपुर थानाध्यक समेत कई पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
More Stories
भागलपुर23जून25*डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा ने किया राष्ट्रनायक को नमन,
मथुरा 23 जून 25 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त/चैकिंग*
मथुरा 23 जून 25*आगामी राजकीय मुडिया पूर्णिमा मेला 2025 हेतु पुलिस व्यवस्था*