ब्रेकिंग
कानपुर नगर18मार्च25*घाटमपुर थाना क्षेत्र में दबंग वन
माफियाओं ने घाटमपुर वन विभाग और पुलिस की मिली भगत से हरे पेड़ों की सत्यानासी।
घाटमपुर थाना क्षेत्र में दबंग वन
माफियाओं ने घाटमपुर वन विभाग और पुलिस
की मिली भगत से क्षेत्र में
हरे पेड़ों को काट कर जिम्मेदारों की जेबें भर
कर हो रहे रफू चक्कर
ताजा मामला घाटमपुर के बिहूपुर में आज हरे नीम और महुआ के पेड़ काट कर हुए फरार
इन दिनों घाटमपुर के जिम्मेदारों ने उच्च अधिकारियों को करते है गुमराह
जानकारी देने पर जुर्माने के नाम पर होती है मोटी उगाही
जब वन विभाग के अधिकारियों से बात की जाती है तो
जुर्माना बता कर पल्ला झाड़ लिया जाता है
जब की उत्तर प्रदेश सरकार हर साल अरबों रुपए खर्च कर पेड़ लगवाने का काम करती है
लेकिन कुछ वन विभाग के जिम्मेदारों का
संरक्षण वन माफियों को प्राप्त है
जिसकी मिली भगत से घाटमपुर क्षेत्र में हरे पेड़ों
को काट कर सफाया
किया जा रहा है और सरकार को चूना लगवाने का काम कुछ वन विभाग
के जिम्मेदारों द्वारा किया जा रहा है
अब जिम्मेदार इन वन माफियों पर क्या कार्यवाही करते हैं या
फिर पल्ला झाड़ लेंगे
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड