कानपुर नगर18मार्च24*चार्ज संभालते ही ईओ दिव्या गुप्ता ने कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया है
बिल्हौर (शिवराजपुर) नगर पंचायत का कई महीनों से अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था जिसके कार्य योजनाएं ठप पढ़ी थी रिक्त पद का चार्ज संभालते ही ईओ दिव्या गुप्ता ने कस्बे में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया है
सोमवार को नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी दिव्या गुप्ता ने चुनाव के मद्देनजर रखते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी के साथ कस्बे भर में भ्रमण किया है साथ ही शिवली रोड तिराहा पोस्ट आफिस गली थाना परिसर आस लास भ्रमण कर जानता से मिली थी
नगर पंचायत लिपिक बाबू अतुल दुबे ने बताया की नवांगतुक अधिशाषी अधिकारी (ईओ) दिव्या गुप्ता ने चार्ज संभालते हुए भ्रमण किया है वही कस्बे के वॉर्ड नं 7 पास हैंडपंप पास नाला के अवरुद्ध से कीचड़ जलभराव होने से कस्बा वासियों के आवागमन में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही मौखिक सिकायत अनुसार जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवरुद्ध नाले के विषय में अवगत कराकर साफ सफाई करने के लिए कहा जायेगा। उन्होंने बताया की नाला सफाई होते समय उसके अवरुद्ध में आने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाई भी हो सकती है
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “ऑपरेशन कन्विक्शन” थाना महावन**( त्वरित न्याय )*
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।