कानपुर नगर18जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की देश और राज्यों से बडी खबरें
[18/06, 3:33 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र – संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेलर चालक का मिला शव,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला ट्रेलर चालक का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना इलाके की है घटना.
🆔प्रतापगढ़- मंडी में फल व्यापारी को दबंगों ने पीटा, सिर पर पिस्टल के बट से मारने का लगाया आरोप, फल की टोकरी हटाने को लेकर हुआ विवाद,घायल युवक ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, नगर कोतवाली के महुली मंडी का मामला.
[18/06, 3:35 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर – लापता कैब चालक की हत्या व लूट प्रकरण का खुलासा,एडीसीपी साउथ टीम, पुलिस टीम को मिली सफलता,पुलिस ने बाल अपचारी समेत 2 हत्यारोपियों को पकड़ा,हत्यारोपियों ने कैब चालक का गला रेत शव फेंका था,पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर आलाकत्ल किया बरामद ,एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.
🆔उन्नाव – पुरवा-सोहरामऊ मार्ग पर शव रख जाम लगाने का मामला,पुलिस ने की जाम लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई,18 नामजद समेत 100 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया केस,हल्का इंचार्ज की तहरीर पर दर्ज हुआ सभी लोगों पर केस,पुलिस का घिराव करना, अपशब्दों के प्रयोग पर हुई कार्रवाई,पुरवा कोतवाली के मिर्रीकलां गांव का मामला.
[18/06, 3:36 pm] +91 94151 97071: 🆔सोनभद्र- तेज रफ्तार डंपर ने मारी जीप में टक्कर, हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग घायल, घायलों में चार महिलाए व दो पुरुष शामिल, स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया , चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला की घटना.
🆔दिल्ली – कांग्रेस में विधानसभा उपचुनाव में उतारे प्रत्याशी
हिमाचल की देहरा सीट से कमलेश ठाकुर को टिकट
रायगंज से मोहित सेन गुप्ता कांग्रेस के प्रत्याशी
बागदा सीट से अशोक हलदार कांग्रेस के प्रत्याशी.
[18/06, 3:37 pm] +91 94151 97071: 🆔श्रावस्ती : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ,दहेज के लिए हत्या का आरोप ,मृतका के शरीर पर चोट के निशान,निष्पक्ष जांच के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के रमवापुर की घटना
🆔सोनभद्र::बाइक अनियंत्रित होकर पुल से पहाड़ी नदी में गिरी,बाइक सवार की पुल से नीचे गिरने पर हुई मौत,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,बभनी थाना क्षेत्र के कोगा गांव की घटना
[18/06, 3:38 pm] +91 94151 97071: 🆔हापुड़ : बुलेट बाइक पर जानलेवा खतरनाक स्टंट,युवक ने बच्चों की जान खतरे में डाली,बाइक पर 7 बच्चे सवार होकर दौड़ा रहे बाइक,बाइक पर स्टंट करने का वीडियो वायरल,थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला
[18/06, 3:39 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: लखनऊ एयरपोर्ट पर महिला यात्री का हंगामा,गुस्साई महिला ने दांत से सुरक्षा कर्मी का हाथ काटा,लखनऊ के अमौसी से मुंबई जा रही थी फ्लाइट,एयरपोर्ट कर्मियों ने महिला पैसेंजर के खिलाफ दी तहरीर,सरोजिनी नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
🆔कानपुर देहात : अचानक गश खाकर गिरे ईंट भट्टा मजदूर की मौत,मृतक की पत्नी चमेली ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र,पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेजा,थाना राजपुर क्षेत्र के भाल गगन ब्रिक फील्ड का मामला
[18/06, 3:41 pm] +91 94151 97071: 🆔हापुड़ : हापुड़ में दिन दहाड़े हत्या से मचा हड़कंप,भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट,बर्फ गोदने वाले नुकीले सुए से की निर्मम हत्या,गाली गलौज होने को लेकर दोनों में हुआ था विवाद,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, जांच में जुटी ,गढ़ कोतवाली के मोहल्ला सेगेवाला की घटना
🆔सोनभद्र – संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेलर चालक का मिला शव ,क्षत-विक्षत अवस्था में मिला ट्रेलर चालक का शव,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना इलाके की है घटना.
[18/06, 3:43 pm] +91 94151 97071: 🆔जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग के साथ बजट पूर्व संवाद बैठक की।
[18/06, 3:44 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के नेता और भाजपा सांसद नागेंद्र रे उर्फ अनंत महाराज से मुलाकात की।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कूच बिहार में मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
[18/06, 3:44 pm] +91 94151 97071: 🆔दक्षिण 24 परगना: भाजपा की फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी जिसमें विधायक अग्निमित्रा पॉल, पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद और बिप्लब कुमार देब शामिल हैं, पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंची।
[18/06, 3:46 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरावती: आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण द्वारा कार्यभार संभालने से पहले सचिवालय जाते समय समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
[18/06, 3:46 pm] +91 94151 97071: *🆔कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में देहरा और रायगंज तथा पश्चिम बंगाल में अशोक हलदर विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।*
[18/06, 3:47 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक सांसद के तौर पर काशी आ रहे हैं, उत्तर प्रदेश आ रहे हैं… हम उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं… लोगों में जबरदस्त उत्साह और खुशी है…”
[18/06, 3:48 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर हम सभी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तैयार हैं। पीएम मोदी का मार्गदर्शन और आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा…”
[18/06, 3:49 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: नाना पटोले के कीचड़ से सने पैर एक पार्टी कार्यकर्ता द्वारा धोए जाने के विवाद पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “मैं कल की घटना नहीं छिपा रहा हूं। कर्मचारी पानी डाल रहा था (मेरे पैरों पर)। वहां कोई नल नहीं था – ‘हर घर में नल, हर घर में जल’, नहीं तो मैं नल से पानी ले लेता।”
[18/06, 3:50 pm] +91 94151 97071: 🆔करीमगंज, असम: पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद राज्य में बाढ़ की स्थिति और भी खराब हुई। राज्य के 14 जिलों में 1.05 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) की बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार, अकेले करीमगंज जिले में लगभग 96,000 लोग प्रभावित हुए हैं।
[18/06, 3:53 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – 120 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार
एकेटीयू की फर्जी मेल आईडी बनाकर की गई ठगी
एकेटीयू का फर्जी अथॉरिटी लेटर,KYC प्रपत्र देकर ठगी
आधिकारिक संचालनकर्ता बनकर बैंक में खाता खुलवाया
यूनियन बैंक में खाता खुलवाकर 120 करोड़ निकाले
119 करोड़ की धनराशि संबंधित बैंक खाते में कराई वापस
लखनऊ साइबर टीम ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
[18/06, 4:31 pm] +91 62004 21979: *लड़की को सरेराह आखिरी सांस तक मारता रहा सिरफिरा आशिक, कांप गया हर कोई*
मुंबई के वसई में एक सिरफिरे आशिक ने 20 वर्षीय युवती की लोहे के पाने से मार-मारकर हत्या कर दी. हत्या को सभी के सामने सड़क पर इतनी बेरहमी से अंजाम दिया गया कि हर कोई कांप गया
वह तब तक तक युवती पर वार करता रहा, जब तक की उसकी जान नहीं चली गई. आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.
27 सेकंड में हमलावर युवती पर सरेआम 15 वार करता रहता है और तब तक मारता है जब तक की युवती ने दम नही तोड़ दिया….पास से गुजर रहे सैकड़ों लोगों में से किसी ने भी इस अकेले हमलावर युवक पर काबू करने की कोशिश नही की
नोट- दोनो वीडियो बेहद खौफनाक और दर्दनाक हैं, यदि आवश्यक न हो तो वीडियो कतई न देखें
[18/06, 4:32 pm] +91 62004 21979: #BreakingNews -गुजरात जेल से लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो वायरल
लॉरेंस विश्नोई के वीडियो कॉलिंग का वीडियो वायरल
लॉरेंस विश्नोई ने पाकिस्तानी डॉन भट्टी को दी ईद की बधाई
वीडियो कॉलिंग के जरिए दी पाकिस्तान डॉन को बधाई
लॉरेंस विश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने
मामले की जांच में जुटी जांच एजेंसियां
[18/06, 4:47 pm] +91 94512 14847: *बरेली : ₹10000 रिश्वत लेते हुए चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।*
चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमें में मच गया हड़कंप ।
आरोपित दारोगा को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई ।
थाना शीशगढ़ की चौकी बंजरिया प्रभारी जितेंद्र सिंह का कारनामा ।
एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के रुपयों के साथ चौकी के अंदर से किया गिरफ्तार ।
[18/06, 5:00 pm] +91 62004 21979: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*==============================*
*1* पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर में मनाएंगे योग दिवस,30 जून से’मन की बात’ कार्यक्रम की भी फिर होगी शुरुआत
*2* NEET विवाद- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, कहा- 0.001% भी गड़बड़ी हुई है तो एक्शन लें, बच्चों की मेहनत को नहीं भूल सकते
*3* ‘BJP शासित राज्य पेपर लीक के एपिसेंटर बन चुके हैं’, NEET परीक्षा में धांधली पर बोले राहुल गांधी
*4* बहुत नाजुक है ये एनडीए सरकार, छोटी सी गड़बड़ी से गिर जाएगी: राहुल गांधी का दावा
*5* लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों के बाद बीजेपी में और नेताओं ने खोला मोर्चा, अनुशासन की भी परवाह नहीं कर रहे भाजपा के हारे नेता
*6* महाराष्ट्र की महायुति सरकार में राजनीतिक संकट की आशंका पर विपक्ष जमकर सियासी तीर चला रहा है। वहीं भाजपा के कई नेता समीक्षा के लिए दिल्ली रवाना हुए हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की है
*7* केजरीवाल के घर मारपीट का मामला, स्वाति मालीवाल ने राहुल गांधी समेत INDIA ब्लॉक के नेताओं को चिट्ठी लिखी, मिलने का वक्त मांगा
*8* महाराष्ट्र में कार चला रही महिला खाई में गिरी, दोस्त से रील्स बनवा रही थी; रिवर्स के दौरान पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरकर मौत
*9* पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षाकर्मी चला रहे सर्च ऑपरेशन
*10* मोदी की वापसी से शेयर बाजार गुलजार, 5 लाख करोड़ डॉलर के पार मार्केट कैप, निवेशक मालामाल
*11* शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड बढ़त; सेंसेक्स 308 अंक चढ़ा, निफ्टी 23550 के पार
*=============================*
[18/06, 5:03 pm] +91 94566 47591: *महाराष्ट्र के पालघर में 20 वर्षीय आरती यादव की उसके सिरफिरे बॉयफ्रेंड रोहित यादव ने लोहे का पाना मारकर हत्या की। हत्यारे ने 30 सेकेंड में 15 प्रहार किए। आरोपी गिरफ्तार हुआ। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।*
[18/06, 5:14 pm] +91 94151 97071: “देश भर के उपयोगकर्ता शिकायत कर रहे हैं कि जियो की सेवाएँ उनके लिए काम नहीं कर रही हैं, क्योंकि उनका कहना है कि वे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित सभी दैनिक उपयोग वाले एप्लिकेशन तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 54 प्रतिशत से अधिक शिकायतकर्ताओं को मोबाइल इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, 38 प्रतिशत को जियो फाइबर और 7 प्रतिशत को मोबाइल नेटवर्क में व्यवधान का सामना करना पड़ रहा है।
जियो ने आउटेज के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
उपयोगकर्ताओं ने जियो आउटेज पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया। एक ने लिखा, “#जियो नेटवर्क गूगल, स्विगी और प्रमुख वेबसाइटों के लिए डाउन है। जबकि, व्हाट्सएप, जियो के अपने प्लेटफ़ॉर्म ठीक काम कर रहे हैं।””
[18/06, 5:16 pm] +91 94151 97071: 🆔ललितपुर – आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 महिलाएं झुलसी,तेरहवीं के प्रोग्राम में शामिल होने जा रही थी महिलाएं,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत का मामला
🆔सीतापुर – परिवार रजिस्टर की नकल के लिये भटक रही दिव्यांग ,ब्रेल लिपि से की पढ़ाई, एथलीट में जीती 1 दर्जन गोल्ड मेडल ,BA की पढ़ाई के लिए चाहिए रजिस्टर की नकल,21 जून को आवेदन की अंतिम तिथि, SDM से की शिकायत ,महोली तहसील के पिसावां ब्लॉक का मामला
[18/06, 5:17 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरोहा – भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत,कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर,सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,रहरा थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर का मामला
🆔कानपुर – युवक के बैंक खाते से उड़ गए 1 लाख 75 हजार रूपए,बैंक की जानकारी शेयर करते ही युवक के खाते से उड़े रूपए,पीड़ित युवक ने साइबर क्राइम सेल में दर्ज की शिकायत,साइबर सेल ने मामला संज्ञान लेकर पैसे 3 दिन में कराया वापस,पीडित ने साइबर सेल का किया धन्यवाद
[18/06, 5:18 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटी कार,एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी कार, दो की मौत,मासूम बच्चे समेत बुजुर्ग की मौत,गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला
[18/06, 5:19 pm] +91 94151 97071: 🆔देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर ,RTO अधिकारी सुनील शर्मा पर मुकदमा दर्ज ,पुनीत अग्रवाल नामक व्यक्ति ने दर्ज किया,5 धाराओं में RTO अधिकारी पर कराया गया केस,रायपुर थाने में RTO अधिकारी समेत 5 पर केस दर्ज
[18/06, 5:21 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी – मेहंदीगंज जनसभा स्थल पहुंचे पीएम मोदी,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत ,सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया स्वागत,थोड़ी देर में किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी,किसानों को सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,जीत के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे मोदी
[18/06, 5:22 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच – संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत,फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,रुपईडीहा के चिकनिया गांव की रहने वाली थी लक्ष्मी,परिजनों ने दहेज के लिए लगाया हत्या का आरोप,दहेज की मांग ना पूरी होने पर हत्या का आरोप,बहराइच के थाना रूपईडीहा के चकानिया का मामला
[18/06, 5:23 pm] +91 94151 97071: 🆔बिहार के अररिया में नदी के ऊपर बना पुल उदघाटन से पहले ही गिर गया…
बिहार में फिर पुल गिर गया। फर्क इतना है कि इस बार उद्घाटन के पहले गिर गया।
[18/06, 5:24 pm] +91 94151 97071: 🆔बहराइच – संदिग्ध हालत में दरगाह मेला आया युवक की मौत
4 दिन से दरगाह मेले में आया था युवक
नशे का आदि था मृतक युवक जमाल- परिजन
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
[18/06, 5:25 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी – प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी ,बस पलटने से कई यात्री हुए घायल ,घायलों कों इलाज के लिए भेजा अस्पताल ,कोखराज थाना के रोही बाईपास का मामला
[18/06, 5:26 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली – भंडारे का प्रसाद लेने जा रही मासूम हुई दुर्घटना की शिकार,स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया CHC,सीएचसी के चिकित्सक ने मासूम को किया मृत घोषित,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र पर बाबागंज बाजार की घटना
[18/06, 5:28 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर – नानराव पार्क में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत ,चमगादड़ जमीन पर गिर तड़प तड़प कर मर रहें ,भीषण गर्मी का असर जीव जंतुओं पर दिखा ,भीषण गर्मी के बाद महामारी फैलने की भी आशंका
[18/06, 5:29 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर – हेड कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से हुई मौत
रेलवे स्टेशन से बाहर गेट नंबर एक की तरफ सेंट्रल होटल के नीचे अचानक गिरने से मौत, हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र की घटना…
[18/06, 5:31 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी – पीएम ने किसान सम्मान निधि की किस्त जारी की
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी
पीएम ने 20 हजार करोड़ रुयपे की 17वीं किस्त जारी
[18/06, 5:35 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।
[18/06, 5:36 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हम सब ने बदलती हुई काशी को देखा है। एक काशी जो आज एक नए क्लेवर और नई काया के साथ दुनिया भर में अपनी नई आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान बना रही है… पिछले 10 वर्ष में इस नई काशी के कायाकल्प में न सिर्फ हजारों-करोड़ों रुपए लगे हैं बल्कि दुनिया ने इसे बदलते हुए देखा है…”
[18/06, 5:38 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली कृषि सखियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।
[18/06, 5:39 pm] +91 94151 97071: 🆔चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आया हूं। मैं बनारस की जनता को नमस्कार करता हूं…काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों के मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं: प्रधानमंत्री मोदी
[18/06, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीष्मकालीन कार्य योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान पर पर्यावरण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
[18/06, 5:40 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय में उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण से मुलाकात की।
[18/06, 5:41 pm] +91 94151 97071: 🆔राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को आज बम की धमकी वाला ईमेल मिला। हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
(वीडियो हवाई अड्डे के बाहर से है।)
[18/06, 5:42 pm] +91 94151 97071: 🆔हिमाचल प्रदेश | अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती संसद का दौरा किया।
[18/06, 5:43 pm] +91 94151 97071: 🆔पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई से उनके आवास पर मुलाकात की।
[18/06, 5:44 pm] +91 94151 97071: 🆔उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “आज संदेशखाली आकर मन दुखी भी हुआ और प्रसन्न भी। इन महिलाओं के चेहरों पर जो हिम्मत देखी, आशा देखी…दूसरा उन्हीं महिलाओं को यहां पानी नहीं पीने दिया जाता है। कहा जाता है कि ममता जी ने पंप लगाया है तुमने वोट नहीं दिया तुम्हें नहीं मिलेगा… संदेशखाली में अमानवीयता की पराकाष्ठा हो गई है… हम अपेक्षा करते हैं कि इन्हें सुरक्षा दी जाएगी।”
[18/06, 5:45 pm] +91 94151 97071: 🆔काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई। इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है : प्रधानमंत्री मोदी
[18/06, 5:47 pm] +91 94151 97071: ✍🏻23 लाख 33 हज़ार बच्चों ने भरा था एग्जाम जिनके भविष्य और मेहनत को भ्रष्टाचार कर पानी फेर दिया गया ,ये एग्जाम में है बड़ा घोटाला 68 बच्चों ने 720 अंक लेकर किया है टॉप, एक ही कोचिंग के 6 बच्चों ने किया टॉप ,गुजरात की एक लड़की जिसे physics में मिला 1 अंक और NEET जैसे कठिन प्रतियोगता में मिले 720 अंक,बिहार और गुजरात में सामने आए है पेपर लीक होने के मामले, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे इस धांधली को छुपाने की कर रही कोशिश,आम आदमीं पार्टी देश के बच्चों के साथ खड़ी और हमारी माँग है की ये एग्जाम रद्द हो और इससे दोबारा करवाया जाये.: संजय सिंह
[18/06, 5:48 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली – पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा,दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल,एक ही प्रेमिका से बात करते थे दोनों प्रेमी,आरोपी युवक ने मृतक से बात करने को किया था मना,मना करने के बाद भी लगातार करता था बातचीत,डंडे से पीट पीटकर आरोपी ने की थी हत्या,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल,हरचंदपुर क्षेत्र के प्यारेपुर का रहने वाला था मृतक
[18/06, 6:35 pm] +91 94566 47591: *फतेहपुर*
*तालाब में डूबने से मां-बेटे की मौत से हड़कंप*
मंदबुद्धि मां नहाने के लिए गहरे पानी गई थी
मां को बचाने में लड़का गया वह भी डूबा
कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को तालाब से निकाला
गाजीपुर थाना क्षेत्र के सिमौर गांव का मामला.
[18/06, 6:48 pm] +91 94566 47591: *सेक्स स्कैंडल आरोपी प्रज्वल रेवन्ना 24 जून तक न्यायिक हिरासत में*
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को 24 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
[18/06, 6:57 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: *8 कि,मी,की दूरी तय कर बांका से बैहार पहुंचा दो हाथियों का समूह,अचानक सामने आए हाथी से बाल-बाल बचा जैतहरी वन विभाग का अमला,डीएफओ ने किया देर रात हाथी विचरण क्षेत्र का दौरा*
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)18जून जिले में विगत तीन दिनों से दो नर हाथी निरंतर विचरण कर रहे हैं जो सोमवार के पूरे दिन वन परिक्षेत्र अनूपपुर के दुधमनिया बीट अंतर्गत केकरपानी एवं बांका के जंगल में विश्राम करने बाद देर रात बांका के जंगल से निकलकर दुधमनिया,लखनपुर डालाडीह होते हुए औढेरा बीट के कक्ष क्रमांक पी,एफ,360 ग्राम पंचायत बैहार के जंगल में मंगलवार की सुबह 8 कि,मी,की दूरी तय कर पहुंच कर विश्राम कर रहे हैं दोनों हाथियों ने रात मे आबादी वाले ग्रामों से गुजरते हुए देर रात लखनपुर के जंगल में दो घंटा बिताया इस बीच दुधमनिया,लखनपुर के ग्रामीणों द्वारा हाथियों को आबादी वाले क्षेत्रों में प्रवेश से रोकने के लिए एकत्रित होकर हो-हल्ला के साथ ट्रैक्टरों का भी प्रयोग प्रवेश को रोकने के लिए किया जिससे हाथी आबादी वाले क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सके मंगलवार की सुबह दोनों हाथी ग्राम पंचायत बैहार के केरहाई जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं जो देर रात किस तरफ विचरण करेंगे यह रात होने पर ही पता चल सकेगा।
एक दिन पूर्व सोमवार की सुबह 2:30 बजे के लगभग यह दोनों हाथी पगना गांव के जल्दा बांध से विचरण करते हुए पगना-ठेगरहा मुख्य मार्ग पर लगभग दो कि,मी,चलते रहे इस बीच वन परीक्षेत्र जैतहरी के वन परिक्षेत्राधिकारी विवेक मिश्रा अपने परिक्षेत्र सहायकों,वनरक्षको,सुरक्षा श्रमिकों के साथ वन परिक्षेत्र की सीमा गोबरी बीट के ठेगरहा गांव में कुन्ना कोल के घर के पास मुख्य मार्ग पर हाथी विचरण की गतिविधियों पर नजर बनाते हुए विश्राम कर रहे थे तभी दोनों हाथी अचानक वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी की बोलेरो गाड़ी के समीप पहुंच गए अचानक हाथी के पहुंचने पर सभी घबरा गए जिस दौरान फोड़े गए पटाखे से दोनों हाथियों ने अपना रुख बदल दिया जिससे वन कर्मी बाल-बाल बच सके।
सोमवार की देर रात अनूपपुर वन मंडलाधिकारी ने हाथी विचरण क्षेत्र ग्राम केकरपानी का भ्रमण कर दोनो हाथियों के विचरण की गतिविधियों की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से लेते हुए ग्रामीणों से चर्चा की जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से समूह बनाकर हाथियों के नजदीक न जाने,उन्हें परेशान ना करने,जंगल के किनारे अथवा गांव से बाहर अलग-अलग तरह से घर बनाकर रह रहे ग्रामीणों को देर शाम होने के पूर्व बीच बस्ती में सुरक्षित आकर रहने की सलाह देते हुए वन विभाग को सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की वहीं वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों जिनकी तीन अलग-अलग पालियों में तैनात किया गया है को हाथियों के सतत विचरण पर सघन रूप से निगरानी रखते हुए आम जान की सुरक्षा को प्रथम वरियता देने के निर्देश दिए उन्होंने कुछ ग्रामीणों की शिकायतों पर वन कर्मचारी से हाथी विचरण क्षेत्र में ही ड्यूटी करने के साथ निर्देशों के कड़ाई से पालन करने की बात कही।
[18/06, 6:59 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: अनूपपुर जिले के 83205 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जारी
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किसानों को जारी की किसान सम्मान निधि
अनूपपुर( मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)18 जून जिले भर में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से अनूपपुर जिले के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 83 हजार 205 किसानों को दो-दो हजार रुपए की राशि जारी की। यह इस योजना की 17वीं किस्त है। कलेक्ट्रेट के नर्मदा सभागार में इस कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, नगरपालिका पसान के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधिगण, लाभान्वित किसान व शासकीय सेवक शामिल हुए।
जिलेभर में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को देखने की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।
[18/06, 7:06 pm] +91 94566 47591: *मुंबई, पटना सहित कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी*
◆ देश के चार एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला
◆ मुंबई, पटना, वडोदरा और जयपुर पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश