February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर18जनवरी25*अवैध रूप से कटान को लेकर जा रहे जानवरों की गाड़ियों को डायल-112 का संरक्षण*

कानपुर नगर18जनवरी25*अवैध रूप से कटान को लेकर जा रहे जानवरों की गाड़ियों को डायल-112 का संरक्षण*

*कानपुर ब्रेकिंग*

कानपुर नगर18जनवरी25*अवैध रूप से कटान को लेकर जा रहे जानवरों की गाड़ियों को डायल-112 का संरक्षण*

कानपुर नगर से गुजरने वाले हाईवे पर अवैध रूप से कटान को लेकर जा रहे जानवरों की गाड़ियों को डायल-112 का संरक्षण प्राप्त है जो कि कभी भी हाईवे पर गुजर के देखा जा सकता है!
चाहे वो नौबस्ता हमीरपुर मार्ग हो चाहे प्रयागराज से रामादेवी मार्ग हो या इटावा पनकी मार्ग हो, हाईवे किनारे डायल-112 PRV खड़ी मिल जाएंगी !

अगर कानपुर नगर की सीमाओं की बात करे तो
1)सचेण्डी थाने के अंतर्गत आने वाला रायपुर नहर पुल PSIT कालेज से लेकर पाण्डु नदी जो पनकी थाने का भी बार्डर है फिर और आगे नौबस्ता पुल पर डायल-112 PRV खड़ी मिल जाएंगी!
2) थाना महाराजपुर से लेकर चकेरी पुल तक जगह जगह डायल-112 PRV खड़ी मिल जाएंगी!
3)थाना सजेती से लेकर घाटमपुर, बिधनु , नौबस्ता तक जगह जगह डायल-112 PRV खड़ी मिल जाएंगी!
अखिर कौन सा वीआईपी मूवमेंट हो रहा जो हर पल डायल-112 PRV हर पल पहरा देती है पड़ताल पर जो निकल के बात सामने आयी वो चौकाने वाली थी चन्द रुपये जिनको लिखने पर कलम भी शर्म खा रही के लिए नौकरी और मान सम्मान डायल-112 PRV कर्मी दाव पर लगा देते है

*अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘दीवार’ का एक डायलॉग ‘मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता’ डायल-112 PRV कर्मीयों पर बिल्कुल उल्टा है, अवैध रूप से कटान को लेकर जा रहे जानवरों की गाड़ियों से एक बत्ती बना नोट बाहर आ के रोड पर गिरता है और फिर शातिर डायल-112 PRV कर्मी बड़ी सावधानी से नजर बचा के झुक के उठाता है और ये दृश्य आम है !*

जब ऐसे वीडियो और फोटो अक्सर वायरल होते रहते है कार्यवाहियों के नाम पर बस लीपा-पोती अर्थात्‌ इस डायल-112 PRV कर्मी दूसरी में बदल दिया जाता है जब कि हाईवे किनारे तैनात लगभग सभी डायल-112 PRV का वही हाल है

*सूत्र- हाईवे पर होने वाली अवैध वसूली का मोटा हिस्सा ड्यूटी लगाने वाले कर्मचारी एवं एक बड़े अधिकारी को भी पहुँचता है*

तभी तो कार्यवाहियों के नाम पर जो होता है उससे एक शेर याद आता है *”कार्यवाही करने वालों की जिंदगी का भी अजब फ़साना है,तीर भी चलाना है और परिन्दे को भी बचाना है”* जो एक दम सटीक बैठता है

*जल्द कुछ और साक्ष्यों और सम्पूर्ण सिंडिकेट में कौन कौन शामिल की जानकारी के साथ अगले भाग में……………….*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.