*Big breaking news*
*कानपुर बिग ब्रेकिंग न्यूज*
कानपुर नगर18अगस्त23*महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में इनकमटैक्स का बड़ा छापा, पूरे परिसर में हड़कंप*
*_कालेज कर्मियों पर छपा पड़ते ही स्टूडेंट्स की फीस और दाखिले संबंधी कागजात जला डालने के आरोप_*
*_कुछ समय पूर्व ही कालेज के फीस वाले अकाउंट भी सीज किए जाने की सूचना_*
*_चांद महीनों में कालेज ने दो अकाउंट बंद कर एचडीएफसी में खोला तीसरा अकाउंट_*
*_अकाउंट्स सीजर के कारण स्टूडेंट्स की फीस का शेड्यूल एक माह पीछे कर दिया, समय से पहले फीस जमा करने को कर दिया था मजबूर_*
*_छापा पड़ती ही स्टूडेंट्स को तीसरे नए अकाउंट में भी फीस जमा करने से रोका_*
*शहर दायरा न्यूज, ब्रेकिंग*
*कानपुर।* मांधना स्थित महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में इनकमटैक्स का बड़ा छापा। दोपहर 1:15 बजे अचानक भारी पुलिसबल के साथ कॉलेज में घुसे इनकमटैक्स और विजिलेंस अधिकारी। अकाउंट सेक्शन को घेरकर सीज किया गया। चलते कालेज में हर तरफ मचा हड़कंप। कालेज परिसर में स्टूडेंट्स से समय से पहले ही जबरन नए सेमेस्टर की फीस जमा करवाके करवाए जा रहे थे रजिस्ट्रेशन।
सैकड़ों स्टूडेंट्स के कागजात को बटोर कर कालेज के पीछे खलिहान में प्रबंधन द्वारा जलवाया जा रहा। स्टूडेंट्स द्वारा बोरों में भरे नोटों को पीछे के दरवाजों से चोरी छिपे बाहर ले जाने की जानकारी दी जा रही। कालेज के बाउंसरों और गार्डों ने स्टूडेंट्स को सीन से हटाने को धक्के दे दे कर निकाला बाहर। आरोप है कि वीडियो बनाने पर कालेज बाउंसरों ने कई स्टूडेंट्स के मोबाइल भी छीन कर वीडियो जबरन करवाए डिलीट। कालेज प्रबंधक और संचालक गौरव भदौरिया कालेज परिसर से गायब। बड़ा दें कि पूर्व में कॉलेज को गौरव के बड़े भाई और भाजपा के दिग्गज नेता सलिल विष्णोइ के दामाद, शैलेंद्र भदौरिया संचालित करते थे, जो अब राजस्थान में बड़ा एजुकेशनल ग्रुप चला रहे हैं। इस ग्रुप का एक कॉलेज बिठुर के पास साक्षी नाम से भी है।
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में ही कालेज के दो अकाउंट्स में इनकमटैक्स विभाग ने करोड़ों रुपए सीज किए हैं। ये फीस और अन्य मदो में स्टूडेंट्स से वसूली गई रकम है। सीज किए जा चुके बैंक अकाउंट्स में 10 करोड़ से अधिक रकम बताई जा रही है। इस कारण से कालेज ने फीस जमा करवाने को नया अकाउंट खोला था। अभिभावकों का आरोप है कि भरपाई करने को ही स्टूडेंट्स से फीस को समय से पहले देने को बाध्य किया जा रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद टिप्पणी के लिए प्रबंधन से कोई उपलब्ध नहीं हुआ।
More Stories
हरियाणा 08अगस्त25* अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें भयावह सच्चाई बयान कर रही हैं-
दिल्ली08अगस्त25* के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है