October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर17सितम्बर24*बुढ़वा मंगल पर कानपुर के दक्षिणरश्वर हनुमान मंदिर मे भव्य श्रृंगार

कानपुर नगर17सितम्बर24*बुढ़वा मंगल पर कानपुर के दक्षिणरश्वर हनुमान मंदिर मे भव्य श्रृंगार

कानपुर नगर17सितम्बर24*बुढ़वा मंगल पर कानपुर के दक्षिणरश्वर हनुमान मंदिर मे भव्य श्रृंगार।

कानपुर नगर से सुनील त्रिपाठी की रिपोर्ट यूपीआजतक

बुढ़वा मंगल के पावन मंगल मे कानपुर के जी.टी रोड मे दक्षिणरश्वर हनुमान मंदिर मे हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया।. इसका नाम दक्षिणरश्वर मंदिर इसलिए पड़ा क्योंकी यह दक्षिण मुख की तरफ स्थापित है कानपुर के पनकी दरबार के बाद दूसरा सबसे सिद्ध दरबार है इस दरबार मे आने वाले सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है सुबह 5 बजे से जय जय श्री राम के साथ भक्तो की लाइन लगना चालू हो जाती और देर रात तक हज़ारो भक्त लम्बी लाइन मे लगकर बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते.

Taza Khabar