कानपुर नगर17सितम्बर*ससुराल वालों ने शारीरिक प्रताड़ना देकर निकाल दिया बहू को घर से*
*अपने ही पति को ननद के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा पत्नी ने उसके बाद से लगातार ससुराल वालों ने शारीरिक प्रताड़ना देकर निकाल दिया बहू को घर से*
मामला चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्याम नगर क्षेत्र का है जहां चांदनी वर्मा नाम की युवती ने अपने ही पति राकेश वर्मा को अपनी नंद नीतू वर्मा के साथ अचानक रात को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था और नजरअंदाज भी कर दिया था लेकिन उसके बाद से लगातार ससुराल वालों ने छोटी-छोटी गलतियां पकड़कर उसे मारना पीटना शुरू कर दिया और उसे घर से निकाल दिया युक्ति लगातार लगा रही है चौकी और थाने के चक्कर ससुराल वाले घर में नहीं रखने को है तैयार लगातार देते हैं जान से मारने की धमकी
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।