July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर16मई24*नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) की छमाही बैठक का आयोजन किया गया।

कानपुर नगर16मई24*नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) की छमाही बैठक का आयोजन किया गया।

कानपुर नगर16मई24*नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) की छमाही बैठक का आयोजन किया गया।

दिनांक-16.5.2024 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के आउटरीच आडिटोरियम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-3) की छमाही बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्षों सहित राजभाषा कर्मियों ने भाग लिया। नराकास के तत्वावधान में सदस्य कार्यालयों द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस क्रम में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा दि.19.12.2023 को आयोजित हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों- श्री अजय पांडेय,स.श्रे.।।।(तकनीकी), भारतीय खाद्य निगम- प्रथम, श्री विजय शर्मा,वाणिज्य निरीक्षक उ.म.रे.कानपुर-द्वितीय, श्री नितेश कुमार, स.श्रे.।।, भारतीय खाद्य निगम-तृतीय, श्री प्रदीप कुमार सेंगर, प्रबंधक, कानपुर हवाई अड्डा- सांत्वना पुरस्कार, को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बैठक में द न्य़ू इंडिया एश्योरेंस कं. लि. द्वारा दिनांक-19.2.2024 को आयोडजित चित्र आधारित कविता/लेख प्रतियोगिता में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर के श्री दया शंकर मिश्र, आशुलिपिक ने शील्ड एवं प्रमाणपत्र प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शर्करा संस्थान की निदेशक प्रो. सीमा परोहा एवं सहायक निदेशक, राजभाषा श्रीमती मल्लिका द्विवेदी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुये संस्थान की निदेशक, प्रो. सीमा परोहा ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों में नवीन ऊर्जा का संचार होता है। वर्तमान परिदृश्य में जबकि विदेशों में भी हिंदी को गरिमामय स्थान मिल रहा है, अच्छी हिंदी जाननेवालों को विदेशों में बेहतर रोजगार मिल रहा है, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के प्रति संकल्पबद्ध है। श्रीमती मल्लिका द्विवेदी, सहायक निदेशक (रा.भा.) ने कहा कि संस्थान में हिंदी में काफी कार्य हो रहा है। गत वर्ष संस्थान में ई- प्रकाशित शर्करा भारती का प्रकाशन आरम्भ किया गया है, तकनीकी शब्दावली का तथा चीनी मिलों की मार्गदर्शिका का प्रकाशन किया गया है।

 

( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.