कानपुर नगर15जनवरी25*कृषकों के पम्प सोलराईजेशन का कार्य एवं सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कानपुर नगर से मोनू सिंह की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
आज दिनांक 15.01.2025 को छत्रपति साहूजी महाराज विश्व विद्यालय, के वीरांगना लक्ष्मी बाई प्रेक्षागृह में मा० विधायक श्रीमती सरोज कुरील, विधानसभा क्षेत्र घाटमपुर की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलू सोलर रूफटॉप संयंत्र, मॉडल सोलर ग्राम, कुसुम सी-1 के निजी नलकूप धारक कृक्षकों के पम्प सोलराईजेशन का कार्य एवं सूर्यमित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित विस्तृत प्रसार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन छत्रपति साहूजी महाराज विश्व विद्यालय, के बीरागंना लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में किया गया। मा० विधायक घाटमपुर द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभराम्भ किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती नीलमा कटियार मा० विधायक कल्यानपुर, श्रीमती प्रमिला पाण्डेय मा० महापौर नगर निगम कानपुर, निदेशक, नेडा, उ०प्र० लखनऊ, मुख्य विकास अधिकारी, मा० विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि बी०डी० राय, विधायक सीसामऊ के प्रतिनिधि मोहम्मद यासीन, श्री इन्दीवर बाजपेई अध्यक्ष बारएशोसियन, श्री मुकुन्द मिश्रा प्रतिनिधि व्यापार मण्डल, श्याम शुक्ला अध्यक्ष ट्रास्पोर्ट यूनियन, राहुल सचान उद्यमी आदि गणमान्य अतिथि सहित परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
परियोजना अधिकारी, नेडा द्वारा प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया गया कि सभी विद्युत कनेक्शन धारक इस योजना के पात्र हैं। सोलर रूपटॉप प्लाण्ट लगाने हेतु विद्युत उपभोक्ता को pmsuryagar पोर्टल पर पंजीकरण एवं वेंडर चयन के साथ डिस्काम से स्वीकृत विद्युतभार के समतुल्य क्षमता का सोलर पावर प्लाण्ट लगा सकते हैं। प्लाण्ट लगने के 15 दिन के अन्दर उक्त पोर्टल पर स्थापना उपरान्त अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा सोलर प्लाण्ट स्थापना उपरान्त अनुदान की धनराशि लाभार्थी उपभोक्ता के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे प्रेषित की जाती है। इसी क्रम में एल०डी०एम० द्वारा सात प्रतिशत ब्याज की दर से ऋण सुबिधा जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से दिये जाने की जानकारी दी गयी। केस्को के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा नेटमीटरिंग एवं विलिंग के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बारएसोशियन, व्यापारिक संगठन, मेडिकल एसोशियन, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत तथा अन्य उपस्थिति सरकारी कर्मचारियों को इस योजना में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। निदेशक नेडा ने समस्त प्रतिभागियों को सोलर रूपटॉप प्लाण्ट लगाने एवं विद्युत बचत के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी सोलर प्लाण्ट लगाकर अपने व्यय की बचत करते हुए राष्ट्रहित में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निदान के लिए आगे आयें। कार्यक्रम में मा० विधायक, कल्यानपुर, मा० विधायक घाटमपुर, मा० महापौर नगर निगम एवं निदेशक नेडा उ०प्र० तथा मुख्य विकास अधिकारी ने 50 से अधिक सोलर रूपटॉप लाभार्थी उपभोक्ताओं को कमिशनिंग प्रमाण-पत्र वितरित किये गये।
अन्त में महापौर कानपुर नगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस नगर के सभी 110 बार्डो के पार्षदगण घर-घर जाकर नगर के निवासियों को इस योजना की विस्तृत जानकारी देकर, उन्हें पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित करायें।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..