January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर14फरवरी25*पुलिस की बड़ी कार्रवाई फरार अभियुक्त बोनी ठाकुर को जेल भेजा

कानपुर नगर14फरवरी25*पुलिस की बड़ी कार्रवाई फरार अभियुक्त बोनी ठाकुर को जेल भेजा

कानपुर नगर14फरवरी25*पुलिस की बड़ी कार्रवाई फरार अभियुक्त बोनी ठाकुर को जेल भेजा

*_एसओ अमान सिंह ने अपराधी को जेल सलाखों की राह दिखाई_*

कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर थाना क्षेत्र के हंसिनेवादा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अभिषेक उर्फ बोनी ठाकुर पर संगीन धाराओं के मुकदमे दर्ज होने पर पुलिस ने उसपर बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
पिछले कई माह पहले कस्बे के निवासी मंत्री यादव पर बोनी ठाकुर व उसके साथियों ने क्षेत्र में बर्चस्व कायम करने लिए उसकी पिटाई कर दी थी।,हमले से घायल लहूलुहान हालत में पड़े मंत्री यादव को सूचना पर पुलिस शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे थे हालत नाजुक होते देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया था इलाज दौरान पता चला कि बोनी ठाकुर ने क्षेत्र में बर्चस्व बनाने लिए युवक के हाथ पैर तोड़ दिए थे। घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लगातार बोनी ठाकुर व इसके साथियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने कानपुर के एक ठिकाने से अभिषेक उर्फ बोनी ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए।,
थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह के मुताबिक आरोपी के ऊपर संबंधित थाना सहित अन्य थाने में एक दर्जन से अधिक सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज है। बोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जल्द ही अन्य आरोपियों की तलाश कर पकड़ा जाएगा।,गिरफ्तारी दौरान शिवराजपुर थाना के उप0नि0 रवि यादव,सुनील सीजैरया,लोकेश सोलंकी,हिमांशु सिंह मौजूद रहे।,