कानपुर नगर14सितम्बर2023*कलयुगी मामा ने भांजी की इज्जत को किया तार तार*
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट यूपीआजतक।
कानपुर नगर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही सफेद कॉलोनी का है जहां पर एक मामा ने अपनी सौतेली भांजी की इज्जत आबरू लूट ली कलयुगी मामा ने इज्जत को तार-तार कर दिया जानकारी के अनुसार किशोरी बी ए की छात्रा है किशोरी के मां बाप का देहांत हो चुका है किशोरी के पिता राजकीय जूनियर हाई स्कूल निराना नगर कानपुर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्य थे परंतु उनकी मृत्यु हो चुकी किशोरी की सगी मां की भी पहले ही मृत्यु चुकी थी किशोरी की सौतेली मां पिता की जगह नौकरी कर रही है किशोरी का आरोप है कि विगत 15 जून को सौतेली मां शीला मार्केट गई हुई थी इस समय सौतेली मां का भाई सुमित ने खाना बनाते समय पीछे से आकर किशोरी को दबोच लिया और चाकू दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा जब मार्केट से सौतेली घर आई तो आप बीती बताया परंतु सौतेली मां ने भी अपने भाई का पक्ष लेते हुए किशोरी को चुप कर दिया
आज पीड़ित किशोरी अपने सगे मामा बुआ के साथ पुलिस कमिश्नर महोदय के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है पुलिस ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है
More Stories
लखनऊ29सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ29सितम्बर25*🏵️अब सिम की तरह LPG सिलेंडर भी कर सकेंगे पोर्ट*
लखीमपुर खीरी29सितम्बर25*डीएम ने अफसरों संग 201 कन्याओं की पूजा की और उपहार भेंट किए,