कानपुर नगर13फरवरी24*25 हजार के ईनामियां/वांछित/वारन्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना नजीराबाद कानपुर नगर
कानपुर नगर से मो0 शाहनवाज अंसारी की रिपोर्ट यूपीआजतक
श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल महोदय द्वारा अपराध के रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर के कुशल निर्देशन एवं मुझ थानाध्यक्ष नजीराबाद के नेतृत्व में दिनांक 13.02.2024 को थाना कर्नलगंज के मु0अ0सं0 027/2023 धारा 147/302/34 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त दयाराम पुत्र स्व० गोविन्द प्रसाद उर्फ राम मिलन निवासी 9/50 रेलवे लाइन हिन्दू कब्रिस्तान ईदगाह थाना कर्नलगंज कानपुर नगर उम्र 59 वर्ष को रूद्रा पैलेस के पास सरकारी निर्माणाधीन मीटिंग हॉल खेराबाद सीतापुर से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 26.02.2023 को थाना कर्नलगंज पर शीतल पुत्र जितेन्द्र कुमार द्वारा मु0अ0सं0 027/2023 धारा 147/307/34 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके चाचा संजीव उर्फ भोलू को उनके पडोसी अशोक, अभिषेक, दुर्गा, सोनी, दयाराम आदि लोगों ने मिलकर लाठी डण्डों तथा रॉड से मारा। मारपीट में उक्त संजीव उर्फ भोलू गम्भीर रूप से घायल हो गया थे व जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी व मुकदमा उपरोक्त में धारा 302 की बढौत्तरी करते हुए घटना में लिप्त रहे अभियुक्तगण अशोक, अभिषेक, दुर्गा, सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था तथा दयाराम पुत्र स्वर) गोविन्द प्रसाद उर्फ राममिलन घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त के परिजनों द्वारा थाना कर्नलगंज में जाकर अभियुक्त की गुमशुदगी दर्ज कराने का काफी प्रयास किया गया जिससे अभियुक्त हमेशा के लिए फरार हो सके। अभियुक्त दयाराम की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किया गये किन्तु अभियुक्त लगातार अपनी मौजूदगी छिपाये रहा तत्पश्चात मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 01.01.2024 को अभियुक्त दयाराम उपरोक्त के विरूद्ध गैर जमानतीय वारन्ट जारी किया गया। इसके बावजूद भी अभियुक्त दयाराम उपरोक्त की गिरफ्तारी नही हो पा रही थी तदोपरान्त दिनांक 11.02.2024 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय सेन्ट्रल कानपुर नगर द्वारा अभियुक्त दयाराम उपरोक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में 25 हजार के ईनाम की घोषणा की गयी थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए लगभग एक वर्ष पश्चात अभियुक्त दयाराम उपरोक्त को आज दिनांक 13.02.2024 को गिरफ्तारी सुनिश्चित की गयी ।
अपराध विवरण
सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/23 धारा 147/302/34 भादवि थाना कर्नलगंज कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
01. थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र प्रताप सिंह थाना नजीराबाद कानपुर नगर ।
02. 30नि0 संदीप सिंह सर्विलांस सेल कानपुर नगर।
03. हे0का0 लवकुश सर्विलांस सेल कानपुर नगर ।
04. हे0का0 अमरदीप सर्विलांस सेल कानपुर नगर ।
05. हे0का0 भूपेन्द्र सिंह सर्विलांस सेल कानपुर नगर ।
06. हे0का0 राकेश कुमार सर्विलांस सेल कानपुर नगर।
07. का0 शिवकुमार सर्विलांस सेल कानपुर नगर ।
08. का0 2306 दिनेश कुमार थाना नजीराबाद कानपुर नगर ।
उत्तर प्रदेश पुलिस कानपुर (कौशलेन्द्र प्रताप सिंह) थानाध्यक्ष थाना नजीराबाद कानपुर नगर
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश