कानपुर नगर13फरवरी24*कुष्ठ रोग जन जागरूकता विशाल रैली का सफल आयोजन
एमडीटी अपनाओ , कुष्ठ भगाओ डॉ दीप्ति गुप्ता
कानपुर,राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत डीटीसी केपीएम हॉस्पिटल बिरहाना रोड एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में कुष्ठ जन जागरूकता रैली भारत माता प्रतिमा बिरहाना रोड से आरंभ हुई रैली का शुभारंभ डॉ दीप्ति गुप्ता वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ , आरके सफ़र सचिव रेड क्रॉस एवं डॉ संजय यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रैली बिरहाना रोड, कराची खाना माल रोड फूल बाग होते हुए गांधी प्रतिमा फूल बाग पर समाप्त हुई,
मास्टर ट्रेनर लखन शुक्ला ने बताया कुष्ठ जन जागरूकता रैली में एएनएम आशा डीटीसी केपीएम हॉस्पिटल के पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारी स्वयंसेवी संगठन के लोग भारी मात्रा में उपस्थित रहे रैली में लाल चक्कता शून्य निशान कुष्ठ रोग की पहचान एमडीटी अपनाओ कुष्ठ मिटाओ, हम सब ने ठाना है कुष्ठ को भारत से भागना है जैसे नारे लगाते हुए ए एन एम,आशा द्वारा कानपुर के जनमानस को रैली तख्ती, बेनर , झंडों के माध्यम से जागरूक किया
इस अवसर पर लखन शुक्ला मास्टर ट्रेनर रेड क्रॉस डॉ. संजय यादव, संतोष सिंह, नवीन मिश्रा अनिल यादव आकांक्षा, उमा विश्कर्मा, अमरावती, प्रीति तिवारी, अर्चना तिवारी आदि उपस्थित रहे
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*