कानपुर नगर13जनवरी2023*नवयुवकों की टीम ने कंबल यात्रा निकालकर कड़ाके की ठंड से बचाई जान*
कानपुर महानगर 13 जनवरी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक ठंडा महानगर कानपुर को लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में विभागों द्वारा या संस्थाओं द्वारा जगह जगह कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य गरीब जनता की जान की सुरक्षा को लेकर कंबल वितरण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं फिर भी आम नागरिक तक या सड़क के किनारे अपनी जिंदगी को खुले आसमान के नीचे इस मौसम में बिना सर्दी के कपड़े के सहारे रात काटना मुश्किल हो रहा है और ठंड के कारण मौत होने का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है इसी उद्देश्य को आम नागरिकों के द्वारा भी अपनी अपनी सहभागिता दी जा रही है सर्दी के मौसम में गरीब जनता को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए अपना नया तरीका खोज निकाला है जिसके जरिए से असली आवश्यकता वाले लोगों तक कंबल पहुंचाने की खोज निकाली है आवास विकास कल्याणपुर वार्ड संख्या 23 के रहने वाले नव युवकों ने एक अपनी टीम बनाकर रात 10:00 बजे के बाद अपने साथ वाहन में कंबल लादकर सड़क किनारे या खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर जो लोग किसी प्रकार से अपने शरीर को ढककर लेटे हुए थे उन्हें देखकर जगाकर उनके शरीर को सही तरीके से उढ़ाकर कंबल दिया गया जिसे कंबल यात्रा के रूप में यह यादगार पल बनाने के लिए नवयुवकों की टीम ने आवास विकास 3, कल्याणपुर , विकासनगर , नवाबगंज, चिड़ियाघर, कंपनी बाग , वीआईपी रोड , बड़ा चौराहा , माल रोड से वापस होते हुए परेड बाजार तक रास्ते में जहां-जहां लोग लेटे हुए दिखाई पड़े उन्हें कंबल देकर सर्दी से अपनी जान बचाने के लिए कहा गया और सुरक्षित तरीके से रहकर अपना जीवन जीने के लिए समझाया गया । कि आप लोग रेन बसेरा या किसी सुरक्षित स्थान पर रात बिताए जिससे जीवन सुरक्षित बना रहे । नवयुवकों की टीम के द्वारा एक ही रात में लगभग 300 से अधिक कंबल बांटे जा चुके हैं
इस मौके पर प्रमुख रूप से बलवंत सिंह, विक्की ठाकुर, आशीष कुमार, जय नारायण सचान,सूरज राजपूत, अमित पाल, चूचूपंडित,रोहित कश्यप, सूरज दिवाकर, अर्चित श्रीवास्तव, सोना श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, आकाश यादव, अंशु गुप्ता आदि लोग कंबल यात्रा में उपस्थित रहे

More Stories
लखनऊ 24जनवरी26*5 बार से ज्यादा चालान? लखनऊ में 10,050 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड, अगला कदम और सख्त!
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *बड़ा फैसला, अब कैंपस में आत्महत्या पर निदेशक-HOD पर गिरेगी गाज…
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित