कानपुर नगर13अक्टूबर23*ये भूमाफिया ना चोरी से जाए, ना हेराफेरी से!_*
*कुख्यात भूमाफिया के शातिर बेटे ने जेल के अंदर से कर डाले करोड़ों की जमीनों-मकानों के नामी -बेनामी सौदे*
*_जेल जाने के बाद जिला प्रशासन ने क्यों कैंसल नहीं किया भूमाफिया पुत्र की पिस्टल का लाइसेंस? रंगबाजी से काली फिल्म लगी एसयूवी में चल रहा गुर्गों के संग, जाजमऊ में एक हाफिज के नाम से खरीद बेंच रहा करोड़ों की जमीनें और फ्लैट, एक खास बैंक खाते से किया जा रहा करोड़ो लेनदेन, अगली खबर में साक्ष्यों संग सभी नामों का खुलासा पढ़िए_*
*कानपुर।* नई सड़क पर स्थित हाते को कब्जाने के लिए दंगा तक भड़का डालने वाला कुख्यात भूमाफिया और उसका बेटा जेल में बंद रहा। इसके बावजूद हैरतअंगेज ढंग से जेल के अंदर से भी बाप-बेटे की भूमाफियागीरी जारी रही। जाजमऊ में ग्राम समाज की बड़ी जमीन कब्जा कर अवैध इमारत खड़ी कर डालने वाले बेटे ने जेल के अंदर से ही एक महिला के नाम से सिविल लाइंस में एक महंगे प्लॉट का सौदा कर डाला। जेल के अंदर रहते हुए ही प्रेम नगर में करोड़ों का फ्लैट और जमीन खरीद डाली।
इतना ही नहीं, जेल में आराम फरमा रहे कुख्यात भूमाफिया की इस औलाद ने शातिराना ढंग से बाहर आने के पहले ही कथित तौर पर जाजमऊ में एक हाफिज के नाम से अपनी अवैध बिल्डिंगों के फ्लैट बेंच डाले। उसी के माध्यम से करोड़ों की जमीनें के सौदे करके निर्माण भी शुरू करवा दिए। और ये सबकुछ हुआ पुलिस-प्रशासन और सरकार में बैठे कुछ लोगों की मदद से, जो खतरनाक भूमाफियाओं पर लगाम कसने की योगी सरकार की कोशिशों को पलीता लगा रहे हैं।
इतना ही नहीं, कुख्यात का शातिर बेटे के उस पिस्टल का लाइसेंस आज भी कैंसिल नहीं किया गया, जिससे शातिर ने जाजमऊ की अवैध बिल्डिंग के बाहर एक व्यक्ति पर फायर झोंक दिया था। जेल से छूटने के बाद से ही अपनी काली फिल्म लगी एसयूवी में अपने खास गुर्गों के संग, बकायदा कमर में वही पिस्टल लगाकर घूम रहा है, जिसका लाइसेंस शासन प्रशासन में बैठे मददगार की वजह से कैंसिल नहीं हुआ।
अगली खबर में खुलासा करेंगे भूमाफिया के शातिर बेटे का नाम और पहचान। साथ ही बताएंगे उसने कहां कहां किस किस के नाम पर और किस बैंक खाते से बेनामी पेमेंट करके जमीन मकान खरीद। जेल के अंदर और बाहर किसने किसने इस शातिर की मदद की। और आखिर वो कौन है जिसके नाम से ये शातिर बाप बेटे जेल में रहते हुए भी जाजमऊ में अपना धंधा जारी रखे रहे।
More Stories
लखनऊ10अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर10अगस्त25*बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने निकाली तिरंगा यात्रा।
लखनऊ10अगस्त25*जन्माष्टमी को लेकर DGP राजीव कृष्णा ने सभी थानो को दिया निर्देश