कानपुर नगर12मई25*नीचे स्तर पर मोटी रकम लेकर भौंती प्रतापपुर में सरकारी जमीनों पर कालाबाजारी के कारोबार को दिया जा रहा अंज़ाम*
*कानपुर सरकारी जमीनों पर खुलेआम अवैध निर्माण कार्य और टनों सरिया चोरी कारोबार से जिम्मेदार विभाग को नहीं है कोई परहेज़*
*सचेडी थाना अन्तर्गत क्षेत्र भौंती प्रतापपुर में फूड कोर्ट के पीछे ग्राम समाज की ज़मीन पर किया जा रहा अवैध रूप से सरिया चोर माफिया संदीप चौहान द्वारा टनों सरिया चोरी सप्लाई का कारोबार*
*तो वहीं कानपुर जिलाधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर गौशाला की ज़मीन पर भी मोटी रकम लेकर करवाया जाता है अवैध निर्माण का कार्य*
*बीते महीनों सरिया चोरी के साक्ष्य और सबूत उजागर किए जाने पर भी मौके स्थल से सरिया चोर माफिया संदीप चौहान को क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया था अनदेखा*
*डॉयल 112 द्वारा मौके स्थल पर और पूर्व में कई वीडियो के द्वारा क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को बड़े स्तर पर सरिया चोरी सप्लाई के कारोबार को पकड़ा भी गया था लेकिन मोटी रकम की आड़ में मामले को रफा दफा कर संदीप चौहान सरिया चोर माफिया और तिवारी ट्रेडर्स के ट्रैक्टर को माल सहित मामले से हटाने का किया गया था काम*
*बहुत जल्द कई सबूतों के साथ कानपुर पुलिस कमिश्नरी में उच्च अधिकारियों के समक्ष संदीप चौहान जैसे क्षेत्रीय दबंग के काले कारोबार सरिया चोरी सप्लाई को किया जाएगा उजागर*
*भौंती प्रतापपुर में बड़े स्तर पर सरिया चोरी कारोबार में मिलीभगत कर चलवा रहे कई जिम्मेदारों के नाम पुलिस विभाग में उच्च अधिकारियों को बताने का किया जाएगा कार्य*
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*