July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर12फरवरी24*निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप में 463 लोगों को जांच कर चश्में वितरित किए गए

कानपुर नगर12फरवरी24*निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप में 463 लोगों को जांच कर चश्में वितरित किए गए

कानपुर नगर12फरवरी24*निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप में 463 लोगों को जांच कर चश्में वितरित किए गए

आज युवा विकास समिति के तत्वाधान में दिनांक 12 फरवरी, को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी द्वारा जनसेवार्थ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर व चश्मा वितरण कैंप का आयोजन लॉन 84/80 जीटी रोड कानपुर नगर में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक लाल सिंह तोमर के द्वार कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों का ऑप्टोमेट्रिस्ट महोमद समीर,मोहमद कैफ के पैनल द्वार कराकर नेत्र परीक्षण कर जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए 945 लोगों की जांच की गई 456 चश्मे वितरित किए गए 45 लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिन्हें ऑपरेशन के लिए सुझाव दिया गया और उन्हें स्वर्गीय महेश सिंह तोमर की 28 वी पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनसत्ता दल के कार्यकर्ता लक्की सिंह तोमर विक्रांत सिंह तोमर शैलेंद्र सिंह चौहान अजगर आलम ललित शुक्ला प्रथम श्रीवास्तव सुरेंद्र पाल सिंह बावली सिंह भूपेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.