March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर12अगस्त24*विधानसभा संयोजक महसी के निज निवास पर अतिथि सत्कार व रात्रि विश्राम हुआ ।

कानपुर नगर12अगस्त24*विधानसभा संयोजक महसी के निज निवास पर अतिथि सत्कार व रात्रि विश्राम हुआ ।

कानपुर नगर12अगस्त24*विधानसभा संयोजक महसी के निज निवास पर अतिथि सत्कार व रात्रि विश्राम हुआ ।

ब्राह्मण समाज के उत्थान हेतु हमेशा अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले आदरणीय दुखहरण नाथ मिश्रा जी (विधान सभा अध्यक्ष कैसरगंज) जी से सप्रेम भेट करते हुए फखरपुर से नशोहरा में आदरणीय श्री राजू त्रिवेदी जी (विधानसभा संयोजक महसी) के निज निवास पर अतिथि सत्कार व रात्रि विश्राम हुवा । जिसके पश्चात स्थानीय लोगों से मुलाकात किया एवं संगठन को मजबूत बनाने हेतु चर्चाएं हुई एवम समस्त पदाधिकारियों के साथ आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष जी का आशीर्वाद l बहराइच कार्यालय पहुंच कर लिया वहींं परशुराम सेवा संस्थान इकाई परशुराम सेना प्रकोष्ठ बहराइच टीम के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर अतिथि सत्कार किया गया जिसमें हमारे प्रदेश अध्यक्ष पंडित महेंद्र नाथ तिवारी जी,जिला संयोजक पंडित विश्वरूप मिश्रा जी, जिला प्रभारी आईटी सेल पंडित विकास पांडेय जी,जिला प्रवक्ता आईटी सेल पंडित अरुण तिवारी जी, जिला संगठन मंत्री पंडित विमल मिश्र जी, पंडित दिनेश पांडेय जी,, पंडित विनोद तिवारी जी ब्लॉक अध्यक्ष पयागपुर,, पंडित मोहित कुमार मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीपाटन मंडल उत्तर प्रदेश सहित पदाधिकारीगण मौजूद रहें*
🙏🙏🙏🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
💐💐💐💐💐
*ब्राह्मण एकता जिंदाबाद*
*परशुराम सेना प्रकोष्ठ जिंदाबाद*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
*पंडित सुमित मिश्रा
(जिलाध्यक्ष कानपुर नगर )
उत्तर प्रदेश*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.