कानपुर नगर11नवम्बर24*मिशन_शक्ति_फेज_5 के दृष्टिगत छात्र/छात्राओं एवं संस्थान के स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दे जागरूक किया
आज दिनांक 11.11.2024 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा #यातायात_माह_नवम्बर व #मिशन_शक्ति_फेज_5 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र बिठूर के मन्धना स्थित महाराणा प्रताप कालेज आफ नर्सिंग एवं पैरामेडिकल साइन्सेस में गोष्ठी/कार्यक्रम आयोजित कर छात्र/छात्राओं एवं संस्थान के स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी एवं उनके पालन हेतु जागरुक किया गया साथ ही साइबर अपराधों से बचने व नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय में जारी हेल्पलाइन नंबरों आदि की जानकारी दी गई तथा UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि),महिला सशक्तिकरण व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। आयोजन के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर व संस्थान प्रबन्धन के लोग मौजूद रहे।

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।