July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर11जून24* मण्डलायुक्त ने सीसामऊ नाले के सम्बन्ध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान-*

कानपुर नगर11जून24* मण्डलायुक्त ने सीसामऊ नाले के सम्बन्ध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान-*

कानपुर नगर11जून24* मण्डलायुक्त ने सीसामऊ नाले के सम्बन्ध में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का लिया संज्ञान-*
*◆ गंगा नदी में अशोधित सीवेज मिलने की स्थिति में कार्यदायी संस्था के विरूद्ध नियमानुसार दर्ज करायी जाये एफ0आई0आर0- मण्डलायुक्त*

*कानपुर नगर, दिनांक 11 जून, 2024 (सू0वि0)*
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में सीसामऊ नाले के सम्बन्ध में एक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी0एन0, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित मिश्रा सहित गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) के मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, परियोजना प्रबन्धक तथा महाप्रबन्धक, जलकल विभाग,एवं, कानपुर नगर, अधिशाषी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), कानपुर नगर तथा कानपुर रिवर मैनेजमेण्ट प्रा0 लि0 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, प्रोजेक्ट इंजीनियर व अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
मण्डलायुक्त द्वारा विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार सीसामऊ नालेका सीवर गिर रहा गंगा नदी में का संज्ञान लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गयी। बैठक के प्रारम्भ में क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर नगर द्वारा गंगा नदी में सीधे गिर रहे नालों व संचालित सीवेज शोधन सयन्त्रों/सीवेज पम्पिंग स्टेशनों के सम्बन्ध में वास्तुस्थिति से अवगत कराया गया।
मण्डलायुक्त द्वारा अनटैप्ड/ओवरफ्लो नालों व नालों से सम्बद्ध इण्टरमीडियेट पम्पिंग स्टेशनों (आई0पी0एस0) तथा एस0टी0पी0 के संचालन की समीक्षा के उपरान्त दिये गये महत्वपूर्ण निर्देशः-
◆ कार्यदायी संस्था मैसर्स केआरएमपीएल को सीसामऊ सीवेज पम्पिंग स्टेशन पर 02 नए पंप तत्काल स्थापित किए जाने हेतु निर्देश दिये गये, जिससे गंगा नदी में अशोधित सीवेज मिलने की स्थिति कदापि न उत्पन्न हो। अन्यथा की दशा में कार्यदायी संस्था मैसर्स केआरएमपीएल के जिम्मेदार अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कार्यदायी संस्था गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा की जायेगी तथा उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नियमित रूप से टैप्ड/अनटैप्ड नालों व नालों से सम्बद्ध इण्टरमीडियेट पम्पिंग स्टेशनों (आई0पी0एस0) तथा एस0टी0पी0 के सुचारू संचालन की निगरानी का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
◆ सीसामऊ नाले से सम्बद्ध इण्टरमीडियेट पम्पिंग स्टेशन में स्थापित पम्पों का अनुरक्षण व संचालन के कार्य में शिथिलता व लापरवाही किये जाने से हो रहे लगातार ओवरफ्लो के सम्बन्ध में मैसर्स केआरएमपीएल के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु मण्डलायुक्त महोदय के स्तर से उ0प्र0 शासन को पत्र प्रेषित किये जाने हेतु मुख्य अभियन्ता, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण), कानपुर नगर को निर्देश दिये गये।
◆ अनटैप्ड नालों में उत्प्रवाह की मात्रा नियंत्रित किये जाने के उद्देश्य से सीवेज एवं घरेलू नालियों को पृथक करने हेतु निरीक्षण/सर्वेक्षण का कार्य कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता, जलकल विभाग, कानपुर नगर को निर्देश दिये गये।
◆ राखीमण्डी इण्टरमीडियेट पम्पिंग स्टेशन (आई0पी0एस0) पर स्थापित पम्पों का मरम्मत कार्य पूर्ण किये जाने एवं आकस्मिक परिस्थितियों में डी0जी0 सेटों के संचालन हेतु पर्याप्त क्षमता में डीजल भण्डारण का प्रबन्धन किये जाने हेतु कार्यदायी संस्था मैसर्स केआरएमपीएल को निर्देश दिये गये। पम्पिंग स्टेशन का संचालन नियमित रूप से न किये जाने से आस-पास के क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने की दशा में घटित दुर्घटना का उत्तरदायित्व भी कार्यदायी संस्था का निर्धारित किया जाये।
——————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.