November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर10सितम्बर25*वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन संस्थान के प्रेक्षागार में किया गया।

कानपुर नगर10सितम्बर25*वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन संस्थान के प्रेक्षागार में किया गया।

कानपुर नगर10सितम्बर25*वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन संस्थान के प्रेक्षागार में किया गया।

कानपुर नगर से गोपेन्द्र सिंह की खास खबर यूपीआजतक

कानपुर नगर*शैक्षिक सत्र 2025-26 में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा अभिनंदन समारोह (फ्रेशर्स पार्टी) का आयोजन दि. 09.9.2025 को संस्थान के प्रेक्षागार में किया गया।
भारतीय परंपरा के अनुसार मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण कर निदेशक, प्रो. सीमा परोहा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रेक्षागार में आयोजित सास्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों में फैकल्टी एवं विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 500 से अधिक की उपस्थिति रही। विभिन्न प्रकार के फूलों एवं रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग, खचाखच भरे प्रेक्षागार की शोभा दर्शनीय थी।
अभिनंदन कार्यक्रम में अनंत ऊर्जा और उत्साह से लबरेज छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने अनोखा समां बांध दिया। प्रेक्षागार में मंत्रमुग्ध बैठे दर्शक/श्रोता बहुत देर तक आनंद विभोर हो तालियां बजाते रहे।
समापन के अवसर पर कविता से आरंभ करते हुये प्रो.सीमा परोहा ने कहा कि-
“ये दुनिया सलाम केवल करती है उनको,
सितारों सा रोशन जहां को जो करते।”
आपके अंदर इस समय जो असीमित ऊर्जा है उसका उपयोग पूर्ण रूप से अध्ययन एवं खेल-कूद में करके आप अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित कर सकते हैं। आपने जो अद्वितीय प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। मुझे हर्ष और गर्व हो रहा है कि मेरे बच्चे इतनी अच्छी प्रस्तुति दे सकते हैं। आप अपना अमूल्य समय सार्थक कार्यों में बिताकर अच्छे प्लेसमेंट हेतु प्रयास करें, मेरी एवं संस्थान की शुभकामनायें सदैव आपके साथ रहेंगीं।
इस अवसर पर आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के परिणाम के आधार पर कु. नैंसी गुप्ता, मिस फ्रेशर एवं श्री इशांन सिंह, मि. फ्रेशर घोषित किये गये। इनका अभिनंदन निदेशक महोदया ने अंगवस्त्र एवं मुकुट पहनाकर किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को निदेशक, प्रो.सीमा परोहा ने पुरस्कार प्रदान करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में खासतौर से श्रीमती मल्लिका द्विवेदी और टीम की अहम भूमिका रही। छात्रों में खासतौर से मोहित सिंह एवं आयुष यादव का सराहनीय योगदान रहा। इसके साथ सभी सहयोगी सदस्यों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
( अखिलेश कुमार पाण्डेय )
मुख्य अभिकल्पक
मो. 9984364957

Taza Khabar