कानपुर नगर10फरवरी24*सडक पर जा रही कार बनी आग का गोला
कार सवारों ने जलती कार से कूद कर बचाई अपनी जान
मौके पर पहुंची दमकल टीम ने मशक्कत से पाया आग पर काबू
कानपुर नगर, जीटी रोड पर शुक्रवार की देर रात जा रही कार में अचानक आग लग गयी और जब तक कार चालक या अन्य बैठी सवारियां कुछ समझ पानी कार आग का गोला बन गयी। कार में सवार लोगों ने जलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई। रात होने के कारण सडको पर आवागमन कम था वहीं हादसे की जानकारी पाकर मौके पर दमकल टीम पहुंची तथा बडी देर बाद कार की आग पर काबू पाया गया पर तबतक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चौकेपुर के अंतर्गत मारियानी गांव के पास शुक्रवार की देर रात सडक पर जा रही एककार में अचानक आग लग गयी। कार में आग लगने के कारण तो स्पष्ट नही हो के लेकिन जब तक कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते, तब तक कार आग का गोला बन चुकी है। अचानक आग को देखकर कार सवार सभी लोगों ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देर रात होने के कारण सडक पर सन्नाटा था, बावजूद इसके कुछ लोग मदद के लिए आगे गये। सूचना पाकर मौके पर दमकल गाडी के साथ टीम पहुंची और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई, लेकिन कार पूरी तरह आग में जलकर खाक हो गयी।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*