कानपुर नगर10दिसम्बर23*कारागार परिसर में निर्मित बन्दी रसोई काउन्टर का शुभारम्भ हुआ।
मा० सांसद श्री सत्यदेव पचौरी,महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, एलएमसी श्री सलिल विश्नोईश्री की उपस्थिति में कारागार परिसर में निर्मित बन्दी रसोई काउन्टर का शुभारम्भ हुआ।
जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध बन्दियों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये कारागार परिसर में एक आउटलेट बन्दी रसोई काउन्टर का निर्माण कराया गया, जिसमें जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध बन्दियों द्वारा तैयार किये गये भोजन तथा जलपान सामग्री का विक्रय आज से किया जायेगा।
उक्त आउटलेट का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम द्वारा कराया गया है। रिहाई कैदी के जीवोरजन हेतु उक्त कैंटीन का संचालन किया जाएगा तथा आज से जनसामान्य को बन्दियों द्वारा तैयार किये गये व्यंजन उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे ।
बन्दियों द्वारा तैयार किये गये भोजन एवं जलपान सामग्री को जनसामान्य को विक्रय किये जाने का यह अभिनव प्रयोग जिलाधिकारी श्री विशाख जी का एक अनूठा प्रयास है। जिसके माध्यम से निरूद्ध बन्दियों द्वारा तैयार किये गये भोजन तथा जलपान सामग्री से उनकी दैनिक आय में वृद्धि होगी |
यह कैंटीन सुबह 07 बजे से रात्रि 9 बजे तक संचालन किया जाएगा ।कैंटीन में जनसामान्य को चाय 10 /-,काॅफी 20 /-,समोसा 10 /-,मैगी 50 /-, गुलाबजामुन 15 /-,ब्रेड-पकौड़ा 10 /-,शाकाहारी भोजन थाली 70 /-, राजमा-चावल 50 /-, कढ़ी-चावल 50 /-,4 पूड़ी-सब्जी 30 /-,आलू पराठा 25/-छोला चावल50 /-मिक्स वेज पराठा एक पीस30/- में उपलब्ध कराया जायेगा। कैंटीन में पैकैजिन व्यवस्था भी की जाएगी।
कैंटीन में बन्दियों को प्रतिष्ठित होटल के शेफ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इसका संचालन कारागार में गठित बन्दी कल्याण एवं पुनर्वास सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा किया जायेगा और अर्जित लाभ को कार्य करने वाले बन्दियों के बैंक खाते में जमा किया जायेगा। इस प्रकार के अभिनव प्रयोग से बन्दियों को पारिश्रमिक अर्जित कराने के साथ-साथ रिहा होने पर उनका कल्याण एवं पुनर्वास सम्भव हो सकेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस श्री प्रखर कुमार सिंह जेल अधीक्षक आदि उपस्थित रहे|
More Stories
कौशाम्बी18मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ18मार्च25*ETGovernment DigiTech Award 2025
नई दिल्ली18मार्च25*दिल्ली में फिर सताएगी गर्मी,37 डिग्री जाएगा तापमान, 20 कीमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं*