कानपुर नगर1अक्टूबर24*पनकी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार*
पनकी पुलिस ने सोमवार को वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के धर पकड़ अभियान के अंतरगत गिरफ्तार वारंटी राजेश उर्फ कल्लू पुत्र किशन निवासी मकान नंबर 9 नुनियन पुरवा पनकी का निवासी है। जानकारी देते हुए पनकी प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना में पूर्व से मुकदमा दर्ज था,जिसके बाद से ही वारंटी फरार चल रहा था। इस बीच न्यायालय से इसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। जिसके आधार पर सोमवार को छापेमारी के दौरान वारंटी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख उपनिरीक्षक अजब सिंह के द्वारा की गई
More Stories
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन
देहरादून3अक्टूबर24*नागरिक सुरक्षा संगठन के ट्रेनिग के दूसरे बैच में आज पोस्ट -3 के 27 वार्डन ने ट्रेनिग ली,