कानपुर नगर09अगस्त23*एलन किड्स काकादेव कानपुर, ने एक अनूठी पहल की।
कानपुर, दिनांक: 9 अगस्त, 2023 – एलन किड्स काकादेव कानपुर, ने एक अनूठी पहल की और बच्चे के जन्मदिन का आयोजन किया, जिस मे बच्चों के हौसले को नए ऊँचाइयों तक पहुँचाया। यह पहल न केवल उनकी खुशियों को दोगुना किया, बल्कि उन्हें पढ़ाई में भी अधिक आत्मविश्वास मिला।
एलन किड्स काकादेव , जो कानपुर नगर में स्थित है, ने बच्चों के हौसले को बढ़ाने के लिए इस कदम उठाया है। इस अनूठे पहल के तहत, रेवंश श्रीवास्तव के जन्मदिन का आयोजन किया, जिसमें उनका मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ाया गया।
कार्यक्रम में, बच्चों ने खास उत्साह के साथ केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाया। और बहुत बच्चो ने डांस में भाग लिया प्रविका श्रीवास्तव, मान्या, हरपित आदि बच्चो ने धूम धाम से डांस किया और इस खास मौके पर स्कूल के सभी अध्यापिकाओं और प्रधानाचार्या के साथ मिलकर खुशियाँ मनाई।
एलन किड्स काकादेव की प्रधानाचार्या ने इस उपलब्धि को महत्वपूर्ण मानते हुए बताया कि उनकी मौजूदा आवश्यकताओं को देखते हुए, वे शैक्षिक प्रोत्साहन के साथ-साथ बच्चों के सकारात्मक मनोबल को भी महत्व देते हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से, एलन किड्स काकादेव ने स्कूल के स्टाफ और अध्यापिकाओं के साथ मिलकर बच्चों की प्रगति के प्रति संकल्पित होने का संदेश दिया। वे यह सुनिश्चित करने की आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह के उत्कृष्ट कार्यक्रम का आयोजन किए जायेगे , जो बच्चों की उन्नति को समर्थन देगी। जिसे बच्चो का मनोबल बड़ता हैं l
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*