July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर08नवम्बर23*पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है

कानपुर नगर08नवम्बर23*पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है

कानपुर नगर08नवम्बर23*पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है

जनपद के विकास खंड शिवराजपुर में पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर परिसर में स्थित तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया गया है तथा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु क्रिटिकल गैप योजनांतर्गत 09.95 लाख की लागत से अमृत सरोवर के मध्य में एक सेल्फी प्वाइंट विकसित किया गया है।
इसके अतिरिक्त विकास खंड शिवराजपुर में स्थित खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले लगभग 02 कि.मी. मार्ग में प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रिट्रिकल गैप योजनांतर्गत 44.31 लाख की लागत से विद्युत यांत्रिक खंड, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्ट्रीट लाइट लगवाने का कार्य कराया गया है।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की उपस्थिति में आज खेरेश्वर मंदिर परिसर के अमृत सरोवर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन तथा खेरेश्वर मंदिर परिसर से सती मंदिर, सरैया घाट तक जाने वाले मार्ग में लगी स्ट्रीट लाइट का बटन दबाकर शुभारंभ मा0 विधायक बिल्हौर श्री मोहित सोनकर ‘राहुल बच्चा’ द्वारा किया गया।
 जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं खंड विकास अधिकारी, शिवराजपुर को निर्देश दिए गए कि खेरेश्वर मंदिर में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने हेतु और अधिक विकसित किए जाने हेतु यथावश्यक अन्य विकास कार्य भी कराएं जाएं।
 मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि पौराणिक महत्व के स्थल खेरेश्वर मंदिर में पर्यटन की महत्ता के दृष्टिगत विकसित किए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित कराया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी श्रीमती रश्मि लांबा, ब्लाक प्रमुख श्री शुभम बाजपेयी, उपायुक्त, श्रम रोजगार श्री रमेश कुमार, खंड विकास अधिकारी श्री एस.एन. कश्यप समेत अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.