कानपुर नगर08दिसम्बर23*जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज जिला कारागार में आउटलेट बन्दी रसोई काउन्टर
रसोईघर का निरीक्षण किया गया।
दिनांक 10 दिसंबर 2023 को कारागार में निर्माणाधीन कैन्टीन आउटलेट तथा रसोईघर का शुभारम्भ किया जाएगा जिसकी तैयारियों के संबंध में आज जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया
जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध बन्दियों के कल्याण एवं पुनर्वास के लिये जिला मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर द्वारा कारागार परिसर में एक आउटलेट बन्दी रसोई काउन्टर का निर्माण कराया गया है, जिसमें जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध बन्दियों द्वारा तैयार किये गये भोजन तथा जलपान सामग्री का विक्रय किया जायेगा। उक्त आउटलेट का निर्माण लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया गया है। इस विक्रय केन्द्र के माध्यम से जनसामान्य को बन्दियों द्वारा तैयार किये गये व्यंजन उचित मूल्य पर उपलब्ध कराये जायेगें। बन्दियों द्वारा तैयार किये गये भोजन एवं जलपान सामग्री को जनसामान्य को विक्रय किये जाने का यह अभिनव प्रयोग जनपद-कानपुर नगर में अपनी तरह का एक अनूठा प्रयास है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए-
जेल अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि सहायक आयुक्त खाद्य से समन्वय स्थापित करते हुए कैन्टीन में प्रयोग होने वाली खाद्य सामग्री गुणवत्ता सुनिश्चित कियाजाए |
जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त प्रकार की सामग्री का मूल्य निर्धारित करते हुए डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाए |
जेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि कैन्टीन के दैनिक संचालन हेतु संबंधित कैंटीन संचालक का बैंक खाता खुलवाते हुए ऑन लाइन भुगतान हेतु गूगल पे एवं पेटीएम द्वारा क्यू आर कोड से भुगतान करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए ।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक श्री बी0 डी0 पांडेय, सहायक आयुक्त खाद्य श्री विजय प्रताप सिंह एवं लोक निर्माण विभाग के संबंधित अवर अभियंता आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):