January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर07अप्रैल25*बीजेपी नेत्री द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास

कानपुर नगर07अप्रैल25*बीजेपी नेत्री द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास

कानपुर नगर07अप्रैल25*बीजेपी नेत्री द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास

कानपुर नगर मे राम नवमी के यात्रा को लेकर अपने आप को भारतीय जनता पार्टी नेत्री बताने वाली नीरु गुप्ता, नीलम पाण्डेय सहित करीब 4 महिलाओ ने राम नवमी समिति बड़ा मंदिर मसवानपुर पर लगाया पैसा हड़पने का आरोप और राम भक्तो को बताया दबंगई ।

एक तरफ बीजेपी नेत्री शांति पूर्वक यात्रा निकालने की बात कही वही कुछ देर बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उलंघन करते हैँ खुद साउंड की गाड़ियों पर चढ़ कर कुछ राम भक्तो को भड़कर यात्रा निकलवाती नज़र आई।

वही मसवानपुर समिति का कहना हैँ की अपने आपको बीजेपी नेत्री बाताने वाली नीरु गुप्ता व नीलम पाण्डेय संग सभी महिलाये अचानक से बड़ा मंदिर आकर कुछ राम भक्तो को भड़काने का काम करनी लगी और गाली गलौज करते हुए जबरन साउंड से भरी एक गाड़ी की छत पर चढ़कर यात्रा निकलवाने लगी जिसमे पुलिस थाना रावतपुर पुलिस ने उनका सहयोग किया, हालांकि उच्च अधिकारी को जानकारी होने बाद कुछ दूर पर ACP व DCP महोदय ने गाड़ी को रोक दिया ।

Taza Khabar