November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर06मार्च24*महाशिवरात्रि पर सभी 193 शिव मन्दिरों पर रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

कानपुर नगर06मार्च24*महाशिवरात्रि पर सभी 193 शिव मन्दिरों पर रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

कानपुर नगर06मार्च24*महाशिवरात्रि पर सभी 193 शिव मन्दिरों पर रहेगी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था

कानपुर नगर से मोनू सिंह कुशवाहा की रिपोर्ट यूपीआजतक

आगामी महाशिवरात्रि पर्व तैयीरियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार व जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय के मीटिंग सभागार में मन्दिरों के पुजारी/व्यवस्थापकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आहूत की गयी। मीटिंग में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर, सभी पुलिस उपायुक्त, एडीएम सीटी, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, सभी अपर पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहें। मीटिंग के दौरान निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए –

1. परम्परागत रूप से निकाली जाएंगी शोभा यात्राएं

2. सभी अधिकारी मन्दिर व शोभा यात्रा के रूट का करेंगे भ्रमण

3. मन्दिरों में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी

4. मन्दिरों के पास मिनी कन्ट्रोल रूम व शोभा यात्राओं में PA सिस्टम रहेगा मौजूद

5. मन्दिरों परिसर व एन्ट्री एग्जिट पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ-साथ भारी मात्रा में वालंटियर व

सिविल डिफेन्स के कर्मी आई-कार्ड के साथ मौजूद रहेगें।

6. सभी मन्दिर व शोभा यात्राओं में महिला पुलिस, यातायात पुलिस व LIU के कर्मी भी रहेंगे मुस्तैद

7. मन्दिरों के आसपास बनायी जाएंगी अस्थायी पुलिस चौकी

8. नदियों में करायी जाएगी बैरीकेटिंग, जल पुलिस भी रहेगी मौजूद

9. सभी मन्दिरों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी

10. शोभा यात्राओं व मन्दिरों के मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।

11. मन्दिरों के आसपास रहेगी मोबाइल टायलेट की व्यवस्था

12. भण्डारें में प्लास्टिक के उपयोग पर रहेगी रोक एवं भण्डारे वाली जगह पर पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं डस्टबिन

13. मन्दिरों में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी

14. तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

15. शोभा यात्रा व मन्दिर परिसर में अराजक तत्वों व शराब पीकर सम्मलित होने वाले लोगों पर होगी कार्यवाही

Taza Khabar