कानपुर नगर06मार्च24*पुलिस मुठभेड़ में गोकशी करने जा रहे गोकस गिरफ्तार।
कानपुर नगर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
थाना ग्वालटोली प्रकरण अपडेट-
दिनांक 6 3.2024 को समय लगभग 4:30 बजे प्रातः जरिए मुखबिर सूचना मिली की कुछ कसाई गाय को काटने के इरादे से चौकी क्षेत्र मंगलपुर ग्राम रामा निहालपुर के पास थाना क्षेत्र ग्वालटोली में जंगल की ओर लेकर जा रहे इस सूचना पर थाना प्रभारी ग्वालटोली माय फोर्स एवं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज मय फोर्स घटनास्थल की ओर आए जहां पर बदमाशों द्वारा पुलिस को देखते ही जान से मारने के इरादे से अपने तमंचे से फायर कर दिया जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी है तथा दूसरा बदमाश मौके से पकड़ा गया है। दोनों बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा व खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं साथ ही जिस गाय को काटने वाले थे वह गाय भी बंधी हुई जमीन पर पड़ी हुई मिली है, जिसके पास से दो चपड़ एक छूरी तथा एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है। फॉरेंसिक टीम को सूचना दे दी है, मौके पर एसीपी कर्नलगंज, श्रीमान डीसीपी महोदय सेंट्रल सूचना पाकर मौके पर उपस्थित हुए। घायल को उपचार हेतु और उर्सला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के नाम पता निम्न प्रकार हैं-
1. मोहम्मद अशफाक उर्फ जूली उर्फ इमरान पुत्र मो0 अकील निवासी चिस्ती नगर थाना चकेरी कानपुर नगर
2. अजहर उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी कासिम नगर उन्नाव

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें