कानपुर नगर06जुलाई24*पैगी जुलूस का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण न निशान उठेगा, न ही जुलूस निकलेगा
*कानपुर शहर के खलीफा शकील अहमद , हाफिज कफील अहमद , खलीफा सदर अच्छे मियाँ , हाफिज इसरार तथा मोहम्मद नदीम फीलखाना द्वारा अपील कर आवाम को अवगत कराया गया कि कानपुर शहर के पैगी जुलूस का मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण इस वर्ष निशान नही उठेगा, जुलूस नही निकलेगा एवं इस जुलूस के सम्बन्ध में कुछ लोगों द्वारा भ्रम व अफवाह फैलाई जा रही है। शहर की आवाम से गुजारिश है कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा पैगी के रूप में एकत्रित न हों, ना ही झुंड बनाकर चले ।अपने घरों व इबादतगाहों में इबादत करें। शहर में अमन चैन एवं सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।*
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण