कानपुर नगर06जनवरी25* कस्बा चौबेपुर से गुमशुदा लड़की की पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामदगी
चौबेपुर से राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाये गये कैमरों से मदद से श्रीमान् पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त महोदय के सफल निर्देशन में आज दिनांक 27.12.2024 को कस्बा चौबेपुर थाना चौबेपुर से गुमशुदा कु० रूद्राक्षी उम्र 23 वर्ष) पुत्री महेशचन्द्र गुप्ता निवासी कस्बा चौबेपुर जो घर से बिना बताये कही चली गयी थी उनकी माँ श्रीमती रमा गुप्ता द्वारा दिनांक 27.12.2024 को थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसके परिणाम स्वरूप गुमशुदा कु० रुद्राक्षी की पतारसी सुरागरसी एवं सी०डी०आर० माध्यम से पता करके दिनांक 05.01.2025 को कमिश्नरेट लखनऊ से गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद किया गया तथा उनकी माँ रमा गुप्ता पत्नी महेशचन्द्र गुप्ता को गुमशुदा कु० रुद्राक्षी को सुपुर्द किया गया।
नाम पता गुमशुदा व्यक्ति :-
कु० रुद्राक्षी पुत्री महेशचन्द्र गुप्ता निवासी कस्बा चौबेपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर उम्र करीब 23 वर्ष
बरामद करने वाली टीम का विवरण:-
1. श्री उ0नि0 अरविन्द कुमार थाना चौबेपुर कानपुर नगर
2. 30 नि0 तहसीलदार सिंह थाना चौबेपुर कानपुर नगर थाना चौबेपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी