*मीडिया अपडेट*-थाना सीसामऊ
कानपुर नगर06अगस्त2021**सीसामऊ पुलिस ने पकड़े चोर*
*कानपुर*: रविवार रात जरीब चौकी में एक मकान पर हाथ साफ करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्तों में से एक नाबालिग है। 24घंटे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना सीसामऊ पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
अभियुक्तों की पहचान फजलगंज निवासी भानू प्रताप, सीसामऊ निवासी हिमांशु यादव और एक बाल अपचारी है। बाल अपचारी ही तीनों अभियुक्तों में सबसे शातिर है। अपनी उम्र का फायदा उठाते हुए गुमटी बाजार में अक्सर चोरी की वारदातें करता है। यह बात उसने पूछताछ में कबूल की है। अभियुक्तों के पास चुराए गये दो हजार रुपये नकद और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। खुलासा करने वाली टीम में उ0नि0 महेन्द्र सिंह, आरक्षी राम विशाल, शेखर और निखिल कुमार को पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर