कानपुर नगर04मार्च25*क्षेत्र पंचायत की बैठक में 16 करोड़ के प्रस्ताव आए 4 करोड़ के पास हुए
*_सफाई कर्मचारियों के प्रति ग्राम प्रधानों की दिखी नाराजगी:कहा समय से नहीं होती गांवों में सफाई_*
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर ब्लाक सभागार में वार्षिक क्षेत्र पंचायत की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।नियमित गांवों में सफाई कर्मचारियों के समय से न पहुंचने पर खंड विकास अधिकारी बलराम कुमार ने एडीओ पंचायत केसरी चंद से सवाल जवाब जमकर फटकार लगाई। वहीं ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई ने दहेलिया,फतेहपुर,रमालालपुर कुंवरपुर के चार सफाई कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है।,एडीओ पंचायत को मुस्ता जिला पंचायत सदस्य कार्तिकेय शुक्ला ने फटकार लगाकर नियमित गांवों में सफाई कर्मचारियों को भेजने के निर्देश दिए है।,
मंगलवार को शिवराजपुर ब्लॉक सभागार में वार्षिक बैठक दौरान क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया। इन कार्यों को पूरा करने के लिए वर्तमान में लगभग 4 करोड़ रुपये सरकारी खाते में उपलब्ध हैं साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष में आने वाली धनराशि का उपयोग क्षेत्र के विकास लिए किया जाना सुनिश्चित माना गया।, बैठक दौरान कार्यों में ग्रामीण विकास, सामाजिक कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, जलापूर्ति, कृषि, पशुपालन आदि से संबंधित परियोजनाएं शामिल हो सकती हैं।, ग्राम पंचायत के मुख्य कार्यों में से एक ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाना और गांव के विकास को बढ़ावा देना अहम माना जा रहा।, बैठक दौरान ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई, जि0पां0 सदस्य कार्तिकेय शुक्ला,कृष्ण मुरारी पाल,खंड विकास अधिकारी आशीष मिश्रा, सीएचसी प्रभारी अनुज दीक्षित, खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव,व सचिव ग्राम प्रधान मौजूद रहे।,
More Stories
कानपुर नगर14मार्च25*कानपुर नगर का प्रसिद्ध कानपुर होली गंगा मेला।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व रमजान माह के दौरान पुलिस उपायुक्त ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा।
प्रयागराज14मार्च25*होली त्योहार व जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत आज पुलिस प्रशासन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया