कानपुर नगर04फरवरी25*पुलिस ने मुस्तैदी से खोई हुई मासूम बच्ची के परिजनों को ढूंढा
कानपुर बिल्हौर शिवराजपुर कस्बे में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची आयुषी अपने परिजनों से बिछड़ गई थी, पुलिस की मुस्तैदी से उसे जल्द ही उसके परिजनों से मिला दिया गया। आयुषी के अरौल निवासी मां पूजा ने बताया कि वे शिवराजपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 निवासी अपने रिश्तेदार की शादी में आई थी। आयुषी टहलते टहलते अचानक कहीं खो गई। शिवराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमान सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आयुषी की पहचान कराने का प्रयास कर हाल ही के कुछ घंटे में आयुषी के परिजनों को ढूंढ लिया । आयुषी को उसकी मां पूजा से मिलाने के बाद वह शांत हो गई।, मां व रितेदारों ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए पुलिस की प्रशंसा की इस दौरान महिला एसआई राजनंदनी, एसआई यशवीर,सुनील सिजैरिया,राजेश,जंग बहादुर पटेल व सिपाही अभय प्रताप सिंह,अफरोज खान पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
कानपुर नगर04फरवरी25*चोरी की बाइक सहित एक युवक गिरफ्तार
दिल्ली04फरवरी25*केजरीवाल की टोपी केजरीवाल के सिर पर।
दिल्ली04फरवरी25*,”विश्व कैंसर दिवस”