कानपुर नगर04जनवरी2023*माघ मेला-2023 के बन्दी रोस्टर के अनुपालन में दिनांक 04.01.2023 को गठित कुल 8 जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 के निर्देश के क्रम में माघ मेला-2023 के बन्दी रोस्टर के अनुपालन में दिनांक 04.01.2023 को गठित कुल 8 जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया, जिसमें अपर नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। टीम संख्या-01 द्वारा 23 इकाईयों, टीम संख्या-02 द्वारा 15 इकाईयों, टीम संख्या-03 द्वारा 19 इकाईयों, टीम संख्या-04 द्वारा 19 इकाईयों, टीम संख्या-05 द्वारा 19 इकाईयों, टीम संख्या-06 द्वारा 17 इकाईयों, टीम संख्या-07 द्वारा 18 इकाईयों एवं टीम संख्या-08 द्वारा 12 इकाईयों का औचक निरीक्षण किया गया। गठित टीमों द्वारा दिनांक 03.01.2023 को किये गये कुल 142 इकाईयों के निरीक्षणों में उत्पादन कार्य बन्द पाया गया तथा कोई डिफाल्टर इकाई नहीं पायी गयी।
विगत दिनांक 03.01.2023 को जाजमऊ क्षेत्र में पायी गयी 04 इकाईयाॅ, जिनके द्वारा आदेशों का अनुपालन नही किया गया था रिजवान टैनिंग इण्डस्ट्रीज, करामत टैनिंग इण्डस्ट्री, करामत टैनिंग इण्डस्ट्रीज पुराना नाम-एलीज लेदर एक्सपोर्ट, सुपर स्टाइल टैनर्स प्रा0 लि0 को आज दिनांक 04.01.2023 को अपर नगर मजिस्ट्रेट(प्रथम), कानपुर नगर के नेतृव्य में प्रदूषण नियंत्रण विभाग, जल निगम, केस्को एवं पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सीलिंग एव विद्युत विच्छेदन का कार्य किया गया। अग्रेतर दोषी ईकाईयो के विरूद्ध क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर नगर द्वारा जल प्रदूषण निवारण एव नियंत्रण की धारा 33 ए के अंतर्गत कार्यवाही किए जाने की संस्तुति राज्य बोर्ड को प्रेषित कर दी गई है।

More Stories
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें