*कानपुर नगर, दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 (सू0वि0)*
कानपुर नगर03अक्टूबर23*पीएम किसान सम्मान निधि हेतु किसान तत्काल केवाईसी करवाएं।
उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार ने जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि पी०एम० किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 15वीं किश्त हेतु भूलेख अंकन, ई०-के०वाई०सी० पूर्ण एवं बैंक खाते की आधार सीडिंग किया जाना अनिवार्य है। ई-के0वाई0सी0 न कराने की स्थिति में आगामी किश्तों का भुगतान नहीं किया जायेगा। पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर eKYC की लिंक पर क्लिक करते हुये अपने आधार से लिंक मोबाइल पर ओ०टी०पी० प्राप्त कर eKYC करा सकते है, यदि किसी कृषक का मोबाइल आधार से लिंक नही है तो वह अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से बायोमैट्रिक eKYC करा सकते है ताकि अग्रिम किस्ते कृषकों को निरन्तर प्राप्त हो सके। आधार की सीडिंग एन०पी०सी०आई० में कराने हेतु अपनी बैंक शाखा में सम्पर्क कर उक्त कार्य करा सकते है, जिससे उनका खाता डी०बी०टी० enabled हो सके। भूलेख अंकन हेतु अपने ग्राम के लेखपाल के माध्यम से तहसील से करा सकते है अथवा कृषक अपनी खतौनी एवं आधार की प्रति अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा कार्यालय उप कृषि निदेशक, कानपुर नगर, गुमटी नं0-09 रावतपुर, कानपुर नगर में जमा कर सकते है।
उन्होंने जनपद के समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध किया है कि पी०एम० किसान योजना का लाभ प्राप्त कर रहे कृषकों तथा नये पंजीकरण करा रहे लाभार्थी भी अपना eKYC, भू-लेख अंकन एवं एन०पी०सी०आई० सीडेड आधार बैंक में करा लें ताकि उनको योजना का लाभ निरन्तर प्राप्त हो सके।
——————
More Stories
अयोध्या3अगस्त25*बारिश से कच्चा मकान गिरा, बाल-बाल बचे लोग
मिर्जापुर: 3अगस्त 25 *आदिवासी महासभा के तत्वाधान में महादेव की नगरी काशी में जलाभिषेक*
कौशाम्बी3अगस्त25*बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरन्तर भ्रमण कर अधिकारी बाढ़ की स्थिति की कर रहे हैं निगरानी*