March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*

कानपुर नगर02फरवरी2023*रोवर्स मैदान पर पहुंचते ही झलक पड़े आंसू**कानपुर आते ही भव्य स्वागत व अभिनन्दन*

विश्व कप अंडर -19 विजेता टी-20 की रही सदस्य अर्चना निषाद का आज कानपुर महानगर पहुंचने पर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया।
हरजिंदर नगर मे व्यापारी सोनू बाबा,सुमित बघावन, अशोक मेम्बर आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद खुली गाड़ी मे रोवर्स क्लब के खिलाडियो के साथ रोवर्स मैदान पहुंच गई। मैदान पहुंचते ही अर्चना की आखे नम हो गई।
भारत माता के जयकारे के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया गया। किकेट सदस्य अर्चना निषाद ने पत्रकारो से बातचीत मे बताया कि उसका जन्म बहुत गरीब परिवार मे हुआ था। बचपन मे पिता की देहांत हो गया था। मां सावित्री ने दूध बेचकर हमारा व भाई रोहित निषाद का पालन किया था।
शिक्षिका पूनम गुप्ता ने 2017 मे रोवर्स क्लब के कोच कपिल पाण्डेय से मिलाया था। फास्ट बालिग की कोशिश किया,लेकिन कपिल पाण्डेय ने स्पिनर करने को तैयार किया,उनके अथक प्रयास से आज भारतीय टीम का हिस्सा बनकर वल्र्डकप जिताया। आगे आने वाले समय मे महिला आईपीएल व सीनियर किकेट टीम मे शामिल होने के लिये कडे मेहनत करेगे। हमारी इस सफलता मे भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने समय-समय पर हमारा हौसला बढ़ाने का कार्य किया है।
रवींद्र राय, अनिल राय,सुनील साहू ने पगड़ी व माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।

You may have missed

1 min read