January 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर01सितम्बर23*डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय] चतुर्थ एवं सप्तम के कार्यालयों में चल रहे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया गया।

कानपुर नगर01सितम्बर23*डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय] चतुर्थ एवं सप्तम के कार्यालयों में चल रहे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया गया।

सूचना विभाग कानपुर नगर

कानपुर नगर01सितम्बर23*डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय] चतुर्थ एवं सप्तम के कार्यालयों में चल रहे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय] चतुर्थ एवं सप्तम के कार्यालयों में चल रहे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में दिनांक 21 जुलाई] 2023 से दिनांक 21 अगस्त] 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान एकत्र किए गए फार्म 6] 7] 8 इत्यादि की ऑनलाइन फीडिंग आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट/सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए-
• समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कराएं कि बीएलओ के माध्यम से प्राप्त फार्मों की जल्द से जल्द पोर्टल पर फीडिंग कराई जाए।
• समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया कि बी0एल0ओ0 के माध्यम से प्राप्त फार्मों एवं अन्य सामग्री को सुव्यवस्थित तरीके से रखकर फीडिंग कार्य की प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग करें।
• निरीक्षण के दौरान द्वारा जिलाधिकारी द्वारा रेंडम आधार पर फार्म का सत्यापन किया गया जिसमें फार्म सही भरा पाया गया।
• समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि बीएलओ को पुनरू निर्देशित किया जाए कि उनके द्वारा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवा वोटरों की सूची बनाते हुए अगले पुनरीक्षण सत्र में उनके फार्म भराना सुनिश्चित करें।
• जनपद का एजेकोहार्ट एवं जेन्डर रेशियों सुधार किये जाने के संबंध में तथा 01 अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे मतदाताओं एवं छूटे हुए महिला मतदाताओं के नाम सम्मिलित हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं के डाटा को अलग से संग्रहीत किया जाए।
• जिलाधिकारी द्वारा अपर नगर मजिस्ट्रेट-सप्तम के कार्यालय में मौजूद बी0एल0ओ0 के रजिस्टर का सत्यापन किया गया एवं अर्हता तिथि 1@10@2023] 1@1@2024 के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण होने वाले वोटरों के चिन्हांकन कर बी0एल0ओ0 रजिस्टर में अंकित कराये जाने के निर्देश दिए गए एवं घर-घर सर्वे के दौरान पाए गए नवीन महिला मतदाताओं का भी पृथक से प्रविष्टि कराये जाने के निर्देश दिए गए।
• अपर नगर मजिस्ट्रेट बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान टूटे हुए फर्श की तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश नाजिर-भवन के निर्देशित किया गया। साथ ही इर्मेजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराये जाने हेतु आवश्यक मानव संसाधन शासनादेशानुसार विभिन्न कार्यालयो से सम्बद्ध किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी-वि0@रा0 को निर्देशित किया गया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.