कानपुर नगर01सितम्बर2023*पनकी पुलिस ने शातिर चोर को तमंचा के साथ पकड़ा*
कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के क्षेत्र एम.आई.जी चौकी अंतर्गत आए दिन होने वाली साइकिल चोरी व मोबाइल चोरी के मामले में पनकी पुलिस शातिर चोर को पकड़ने में असफल रही। जहां पूर्व थाना प्रभारी रत्नेश कुमार के कार्यकाल में होने वाली साइकिल चोरी व मोबाइल चोरी के मामले में बढ़ोतरी हुई थी। जिससे क्षेत्रीय जनता व पनकी पुलिस बेचैन थी। क्षेत्रीय लोगों में पनकी पुलिस के प्रति नफरत फैल रही थी । जहां नए आगंतुक थाना प्रभारी रवि प्रताप सिंह के निर्देशन में क्षेत्र में होने वाली मोबाइल चोरी व साइकिल चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर एम.आई.जी. चौकी प्रभारी सुभाष कुमार वर्मा को मामलों के शीघ्रातिशीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया गया था । जहां चौकी प्रभारी सुभाष कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम ने लगातार दिन रात मेहनत कर अपराधी प्रवृत्ति के लोगों व अराजक तत्वों पर निगाह रखी गई । जिसमें कुछ लोगों को थाने की चौखट तक लाकर उनसे गहन पूछताछ करने के उपरांत एक सफलता हासिल की। चौकी क्षेत्र के कोचिंग कार्यालय के बाहर रेंजर साइकिल व दूसरी साइकिल की घटना के खुलासे हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर मुखविरों की सूचना के आधार पर लगातार प्रयास किया गया । जहां चौकी प्रभारी को सूचना के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि एक युवक आए दिन नई साइकिल बदलकर जंगल के रास्ते गोविंद नगर थाना क्षेत्र के निवासी पनकी क्षेत्र में आता जाता है । जहां पुलिस ने अपनी सूचना तंत्र मजबूत कर गोविंद नगर थाना क्षेत्र नौरैया खेड़ा विवेकानंद नगर के विद्यावती के मकान में किराए पर रहने वाले संदीप कुमार पुत्र स्व० महावीर सिंह स्थाई पता जी- 1 हरकेश नगर ओखला औद्योगिक क्षेत्र स्टेट दक्षिण दिल्ली का रहने वाला अपनी पत्नी के साथ निवास कर रहा था । जिसे पनकी पुलिस ने पनकी नहरपुल से रेलवे लाइन के क्रॉस पुल को जाने वाली पैदल मार्ग जंगल के रास्ते से संदीप कुमार को रेंजर साइकिल के साथ संदिग्ध पाए जाने पर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक अद्दत तमंचा 312 बोर व एक जिंदा कारतूस 312 बोर मोबाइल व एक रेंजंर साइकिल की बिक्री का रुपया 1430/- बरामदी के साथ रेंजर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । दो मोबाइल सैमसंग व रियलमी एम.आई.जी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के बरामद हुए हैं। उक्त शातिर चोर को पकड़ने वाली टीम में प्रमुख रूप से एम.आई.जी चौकी प्रभारी सुभाष कुमार वर्मा व उपनिरीक्षक अमित कुमार सहाय हेड कांस्टेबल शिवनाथ सिंह ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जहां क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस के इस कार्य के करने की प्रसन्नता जाहिर की गई। कि अब क्षेत्र में मोबाइल व साइकिल चोरी के अपराध में अंकुश लग सकेगा ।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*535 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*
मथुरा17नवंबर25*आरसीए गर्ल्स कॉलेज में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
अयोध्या 17/11/25*तहसीलदार ने किया मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कैंप का निरीक्षण