July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर01नवम्बर23*विश्व रिकार्ड बनाने में सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न*

कानपुर नगर01नवम्बर23*विश्व रिकार्ड बनाने में सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न*

कानपुर नगर01नवम्बर23*विश्व रिकार्ड बनाने में सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न*

पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम में दिव्य सुंदर कांड का आयोजन बहुत ही सुंदर भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ । ये दिव्य आयोजन देश के 108 सुप्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में व अशोक वाटिका श्री लंका में व माँ सीता की जन्म स्थली जनकपुर नेपाल में भी ठीक शाम 5 बजे प्रारम्भ हो कर 7 बजे तक सम्पन्न हुआ । ये आयोजन सभी जगह आध्यात्मिक उन्नति के लिए पूरे भारत में डिजिटल भगवद्ग्रंथों के प्रसार के लिए कार्य करने वाली संस्था *सेफ शॉप* के वैनर तले सम्पन्न हुआ इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ श्री शिवकुमार शर्मा , आर .के. ऋषीश्वर अमर नाथ द्विवेदी कार्यक्रम आयोजक सुनील शर्मा केश भान सिंह संघ प्रचारक अमर नाथ जी डॉ उमेश पालीवाल जी सोम शेखर अवस्थी ब्रिज बिहारी त्रिपाठी पनकी महंत श्री जितेंद्र दास महंत व कृष्णदास जी महाराज गोपाला नंद जी महाराज घनश्याम जी अनुराग माथुर अर्चना द्विवेदी श्रुति डाली वर्मा आदि सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया । सभी श्रद्धालु आनंद में विभोर हो गये ।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.