*Breaking News kanpur *
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*
*केडीए निर्माण पर उठे गंभीर सवाल,नीलगिरी अपार्टमेंट की दीवारें चटक रहीं, गुणवत्ता पर भारी लापरवाही*
*पनकी–रतनपुर शताब्दी नगर स्थित केडीए के नीलगिरी अपार्टमेंट भ्रष्टाचारियों द्वारा जनता को भेंट,आवंटियों को कब्ज़ा मिलने से पहले ही इमारत की गुणवत्ता पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। फ्लैटों की दीवारों में जगह–जगह चटकन, प्लास्टर झड़ना, दीवारों का असम चिकनापन, और दरवाजों–खिड़कियों में दीमक लगने जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं*।
*जनता की जान को जोखिम*?
स्थानीय लोगों का आरोप है कि केडीए विभाग के भ्रष्ट अधिकारी घटिया सामग्री से निर्माण करा रहे हैं। कई फ्लैटों में चारों दीवारों का स्तर अलग–अलग नज़र आ रहा है, जिससे निर्माण की तकनीकी गुणवत्ता पर भी संदेह गहरा गया है। लोगों का कहना है कि
> “ऐसी इमारतें कभी भी हादसे को जन्म दे सकती हैं। सरकारी योजनाओं में भारी हेराफेरी हो रही है, लेकिन भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं।”
*बालकनी और कॉमन एरिया अधूरे*
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि कॉमन एरिया की फिनिशिंग अधूरी है, कई जगह नाली और पाइपलाइन का काम भी पूरा नहीं हुआ है।
कई आवंटियों ने कब्ज़ा लेने से इनकार किया
बढ़ती शिकायतों और निर्माण की खराब गुणवत्ता को देखते हुए कई आवंटियों ने अभी तक कब्ज़ा लेने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक पूरी इमारत की स्वतंत्र तकनीकी जांच नहीं कराई जाती, तब तक कब्ज़ा लेना जोखिम भरा है।
*कब होगी कार्रवाई*?
स्थानीय निवासी और आवंटी मांग कर रहे हैं कि
केडीए इंजीनियरों व ठेकेदारों की जाँच हो,
निर्माण की गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए,
और ठेकेदार दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।

More Stories
कुशीनगर 25/11/25**विकासखंड तमकुही के ग्राम सभा बगही में विकास के नाम पर हो रहा भारी भ्रष्टाचार
अयोध्या25/11/25*ध्वजारोहण का इंतज़ार हुआ खत्म, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे अयोध्या*
कानपुर नगर 25/11/25*बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार किसान अशर्फी लाल की मौत*