कानपुर नगर 23 मार्च*महिला सम्मान एवं संवाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन 24 मार्च।
*बासन्तिक नवरात्र के अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर नगर में मा० राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला महिला एंव बाल विकास विभाग, उ०प्र० शासन की अध्यक्षता मे दिनांक 24 मार्च, 2023 को समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से शताब्दी भवन एच०बी०टी०यू० वेस्टर्न कैम्पस में महिला सम्मान एवं संवाद समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की मेधावीं छात्राओं, विभिन्न विभागों में कार्यरत महिलाओं का सम्मान, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लैपटॉप वितरण, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, अन्न प्रासन एवं कुपोषित बच्चों को गौ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।*
अतः आपसे निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम का कवरेज कराने का कष्ट करें।
भवदीय
जिला सूचना अधिकारी
कानपुर नगर।.
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,