March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कानपुर नगर 19 मार्च*जननायक कर्पूरी सेना के संरक्षक पूर्व न्यायमूर्ति डॉक्टर आई एम कुद्दूसी ने किया कानपुर देहात का दौरा*

कानपुर नगर 19 मार्च*जननायक कर्पूरी सेना के संरक्षक पूर्व न्यायमूर्ति डॉक्टर आई एम कुद्दूसी ने किया कानपुर देहात का दौरा*

मड़ौली गांव व हारामऊ गांव आग से जलकर मरने वालों के परिजनों से मिलकर किया दुख बांटने का प्रयास वो हर संभव मदद का दिया आश्वासन

जनपद कानपुर देहात के दौरे पर जननायक कर्पूरी सेना के संरक्षक डॉक्टर आई एम कुदूसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल सिंह के साथ कानपुर देहात के ग्राम हारामऊ और मड़ौली गांव का दौरा किया

पूर्व में हारा मऊ गांव में आग लगने से 5 लोगों की जान गई थी व मड़ौली में आग लगने से 2 लोगों की जान गई थी ग्राम हारामऊ और मडौलीमें पहुंचकर पीड़ित परिवार के पिता को सांत्वना दी और उनके पिताजी का इलाज कराने का भरोसा दिया तथा वहां लोगों से मिलकर यह आश्वासन दिया कि यदि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो आप जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामलाल सिंह के संपर्क कर समस्या बताएं ताकि जल्द से जल्द आपकी समस्या का निस्तारण किया जा सके

जन नायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल सिंह ने बताया कि हमारी संस्था का ट्विटर और वेबसाइट है जिस पर जाकर आप अपनी शिकायत भेज सकते हैं और यदि इन सब से चलाने में असमर्थ हो तो हमारे व्हाट्सएप नंबर 99356 63793 पर सीधे संपर्क करके आप अपनी समस्याएं बताएं ताकि जन नायक कर्पूरी सेना आपकी मदद कर सके

इस मौके पर कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष संजय यादव, अखिलेश निषाद ,रोहित कुमार सिंह एडवोकेट ,हरिमोहन सिंह पूर्व प्रधान रसधान, प्रेमचंद निषाद पूर्व प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे

You may have missed

1 min read