कानपुर नगर 19 मार्च*क्षेत्रीयकार्यालय में गौसेवा एवं सामाजिक कार्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिये सुषमा स्वराज अवार्ड प्राप्त हुआ
🚩वन्दे गौमातरम🚩
आज दिनाँक 19 मार्च 2023 को भाजपा महिला मोर्चा कानपुर महानगर द्वारा आयोजित क्षेत्रीयकार्यालय में गौसेवा एवं सामाजिक कार्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिये सुषमा स्वराज अवार्ड प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवम महिला मोर्चा के प्रभारी माननीय श्री विजय बहादुर पाठक जी,क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित जी,जिलाध्यक्ष उत्तर (महिला मोर्चा ) श्रीमती सरोज सिंह जी,जिलाध्यक्ष दक्षिण श्रीमती अर्चना त्रिपाठी जी ,जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती मीना सिंह भदौरिया जी,जिला संयोजिका उत्तर श्रीमती सीमा सिंह जी एवम अन्य सम्मानित मातृशक्ति बहने उपस्थित रहीं। सुषमा स्वराज अवार्ड से मुझे सम्मानित करने के लिये आप सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हूँ।🚩🚩
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।