*Big Breaking News kanpur की ख़ास ख़बर*
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
*चांदनी नर्सिंग होम अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है*।
*शिवालय, बंगाली मोहाल निवासी पीड़ित अजय कश्यप की पत्नी अनीता कश्यप को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज़ देने से अस्पताल संचालक व डॉक्टर C.K. सिंह द्वारा पहले इनकार कर दिया गया*।
*आरोप लगा है कि दबाव बनाकर अस्पताल ने ₹50,000 नकद जमा कराए, इसके बाद ही आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन के लिए मरीज़ को ले जाया गया*।
*पीड़ित के अनुसार, पत्नी को तीन दिन तक भर्ती दिखाया गया, जबकि वास्तव में भर्ती के अगले ही दिन उनकी मौत हो चुकी थी।सोमवार को अचानक पीड़ित को बताया गया कि“आपकी पत्नी की मौत हो चुकी है, यहां से ले जाइए*।”
*बल्कि मरीज़ के ज़रूरी कागज़ भी वापस नहीं किए जा रहे थे, जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन की मदद से कागज़ हासिल किए गए*।
*पीड़ित अजय कश्यप ने आयुष्मान कार्ड योजना पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाया कि*
*“सरकारी योजना के बावजूद अस्पताल संचालक ने ज़बरदस्ती ₹50,000 वसूले*।”
*आयुष्मान योजना में कैशलेस इलाज़ के बावजूद पैसे क्यों लिए गए?मौत छुपाकर मरीज़ को तीन दिन भर्ती क्यों दिखाया गया?पीड़ित के अनुसार क्या अस्पताल प्रबंधन पर होगी सख़्त कार्रवाई?*

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..