March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

कानपुर नगर 18 मार्च *उप कृषि निदेशक श्री चौधरी अरूण कुमार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना जागरूगता कार्यक्रम।

कानपुर नगर 18 मार्च *उप कृषि निदेशक श्री चौधरी अरूण कुमार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना जागरूगता कार्यक्रम।

उप कृषि निदेशक श्री चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के न्यूट्री सीरियल्स घटक के अन्तर्गत मिलेट्स की उन्नति हेतु जागरूगता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव/मेला (दो दिवसीय) का आयोजन आज मोतीझील लॉन नं0-3 में आयोजित किया गया। मेले में कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागों सहित प्राइवेट सेक्टर के स्टाल लगाये गये। गोष्ठीं में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों ने साहित्य प्राप्त कर मिलेट्स फसलों के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
मेलें में चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिक डा० स्वेता सिंह, डा० प्रिया वशिष्ट, डा० हरिश्चन्द्र एवं डा० निर्मला श्रीवास्तव द्वारा मिलेट्स फसलों की तकनीकी जानकारी कृषकों को दी गयी तथा समय-समय पर कृषि की जानकारी लेने हेतु वैज्ञानिकों ने अपने-अपने मोबाइल नं० कृषकों को उपलब्ध कराये।
श्री चौधरी अरूण कुमार, उप कृषि निदेशक ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों को सम्बोधित करते हुये कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें मिलेट्स फसलों की खेती की आवश्यकता के सम्बन्ध में कहा कि कृषक भाई इन फसलों के माध्यम से गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्रदान कर सकते है। उन्होनें कृषकों से मिलेट्स फसलों की खेती करने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि आज मिलेट्स फसलों के प्रचार प्रसार हेतु रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रथम रोड शो कानपुर नगर के बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से मोतीझील के लॉन नं03 तक किया गया तथा दूसरा रोड शो राजकीय कृषि प्रक्षेत्र, बिधनू से विकास खण्ड परिसर बिधनू तक किया गया।
इस अवसर पर कृषि तथा कृषि से सम्बन्धित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अधिकाधिक प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
———————-

You may have missed