कानपुर नगर 12.03.2024* थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर,वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर, श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त महोदय पश्चिम कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय बिल्हौर कमिश्नरेट कानपुर नगर के कुशल नेतृत्व व मार्ग दर्शन में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर गठित टीम द्वारा दबिश देकर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 27/24 धारा 307/504/506 भादवि में वांछित 03 नफर अभियुक्तगण 1. सुदामा उर्फ प्रदीप पुत्र लालमन उम्र करीब 25 वर्ष 2. शिवम पुत्र लालमन उम्र करीब 19 वर्ष 3. अविषेक उर्फ अभिषेक पुत्र स्व) अशोक उम्र करीब 19 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम मधई निवादा थाना शिवराजपुर कानपुर को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष कोर्ट माती कानपुर देहात भेजा गया।
थाना शिवराजपुर
Police Station-Shivrajpur पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर
सुरक्षा आपकी. संकल्प हमारा
नाम पता – वांछित अभियुक्तगण
1. अभियुक्त सुदामा उर्फ प्रदीप पुत्र लालमन निवासी ग्राम मधई निवादा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर
2. अभियुक्त शिवम पुत्र लालमन निवासी ग्राम मधई निवादा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर
3. अविषेक उर्फ अभिषेक पुत्र स्व0 अशोक निवासी ग्राम मधई निवादा थाना शिवराजपुर कानपुर नगर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. 30नि0 श्री ओमप्रकाश थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
2. हे0का0 2103 नृपेन्द्र सिंह थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
3. हे0का0 2200 अभय सिंह थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
4. का0 5408 दर्वेश कुमार थाना शिवराजपुर कमिश्नरेट कानपुर नगर
(सुबोध कुमार)

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।